WhatsApp कर रहा कैमरा जूम कंट्रोल और स्टीकर क्रिएशन शॉर्टकट फीचर की टेस्टिंग
व्हाट्सएप Beta IOS के लिए नया फीचर का परीक्षण कर रहा है।
इसमें आपको Zoom कंट्रोल से कैमरा इस्तेमाल करने में सुविधा होगी। फीचर भी देखने को मिलेगा।
इसमें आपको स्टीकर निर्माण करने के लिए AI की सहायता भी दी जाने वाली है।
वहीं इस सभी फीचर्स की टेस्टिंग कई फेज में की जा रही है।
साथ ही कैमरा फंक्शन को बेहतर नियंत्रण करने के लिए बनाया जा रहा है|
साथ ही आपको इसमें स्टीकर निर्माण करने के लिए शॉर्टकट भी दिया जाएगा |