UPSC CMS 2024: Registration Date, बहुत जल्द बंद होने वाली है “संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा पंजीकरण विंडो”, यहां जल्दी करें आवेदन, 827 पदों पर होगी भर्ती

shubhamRaj
shubhamRaj
5 Min Read
UPSC CMS 2024

UPSC CMS 2024 : संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त शिक्षा सेवा परीक्षा के लिए हाल ही में योग्य और उम्मीदवार को भरती के लिए आमंत्रित किया था| जिसके डेट के बाद अब कुछ ही दिनों में यह पंजीकरण विंडो बंद होने वाली है| लिहाजा जो इच्छुक योग्य उम्मीदवार ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो तुरंत इसके आधिकारिक वेबसाइट  upsconline.nic.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र भरकर जमा करें|

UPSC CMS 2024 Total Seat

यूपीएससी के मुताबिक इस चिकित्सा सेवा परीक्षा में तकरीबन 800 से अधिक पदों की पोस्ट खाली पड़ी हुई है| जिन पर योग्य उम्मीदवारों से को पोस्ट देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं| जिसके लिए आवेदन करके योग्य, उम्मीदवार परीक्षा में सफल होकर, एक अच्छी खासी सरकारी नौकरी कर सकते हैं| और अपना करियर बना सकते हैं|

UPSC CMS 2024 की सुध विंडो कब खुलेगी

यूपीएससी संस्थान के मुताबिक किया जानकारी सामने आ रही है कि इस परीक्षा के लिए भरे जाने वाले फार्म में हुई गलतियों को सुधारने के लिए एक सुधार विंडो खोला जाएगा| जिसकी तारीख उन्होंने एक May से लेकर 7 May तक का बताया है| तो जिन व्यक्तियों ने अपने आवेदन करते समय कुछ गलतियां की है वह जल्द ही इस सुधार विंडो के खुलने के बाद अपना इनफॉरमेशन सुधार करवा ले|

UPSC CMS 2024 आवेदन शुल्क कितना है

इस एग्जाम के फॉर्म को आवेदन करने के लिए संस्थान की तरफ से कुछ शुल्क तय किया गया है जिसे देने के बाद ही आपका फॉर्म एक्सेप्ट किया जाएगा| संस्थान ने बताया है कि उम्मीदवार को ₹200 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा वहीं पर उन्होंने यह भी बताया है कि,  महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान में छूट दी जाएगी| जो इन वर्गों से बिलॉन्ग करते हैं|

Read More

UPSC CMS 2024 Required Document

इस एग्जाम को देने के लिए संस्थान की तरफ से कुछ ना कुछ डाक्यूमेंट्स मांगने मांगा जाता है| जिससे होने के बावजूद ही आप इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं| वह नीचे आपको देखने को मिल जाएगा| जिसे ध्यान से पढ़कर ही आप इस परीक्षा के लिए आवेदन करें| ताकि आपको पता हो जाए कि आपके पास कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट है|

इस एग्जाम में आपको शामिल होने के लिए सीएससी भर्ती परीक्षा के अध्यक्ष ने बताया है कि उम्मीदवार को एमबीबीएस की अंतिम लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षा में अच्छे मार्क्स से उत्तीर्ण होना चाहिए|

जिन अभियंथन ने अभी तक अपनी अनिवार्य रोटेटिंग इंटर इंटर्नशिप पूरी नहीं की है| वह भी आवेदन कर सकते हैं. लेकिन इंटर्नशिप पूरा होने तक उनका प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी|

UPSC CMS 2024 आयु सीमा

इस एग्जाम को देने के लिए आपकी आयु सीमा 32 वर्ष से कम होनी चाहिए| हालांकि इसी संस्थान में आपको केंद्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में जनरल ड्यूटी पर मेडिकल ऑफिसर यूपी कैडर में मेडिकल ऑफीसर ग्रेड पोस्ट के लिए आपकी आयु सीमा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए| वहीं पर आरक्षित वर्ग से बिलॉन्ग करने पर आयु में छूट दी जाएगी|

UPSC CMS 2024 चयन प्रक्रिया

अब बात करें इस एग्जाम में होने वाले चयन प्रक्रिया की तो इसमें आपको दो चरण शामिल देखने को मिलेंगे| जिनमें दोनों पेरो में लिखित परीक्षा 500 अंक का प्रश्न पूछा जाएगा| उसके बाद प्रत्येक पेपर में 280 अंक प्राप्त होने चाहिए| प्रत्येक पेपर की अवधि दो-दो घंटे की होगी| उन्हें उतने ही समय में आपके प्रश्नों को पूरा करना है| इस लिखित परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण जो 100 अंक का होता है, उसके लिए फिर आमंत्रित किया जाएगा|

UPSC CMS 2024 आवेदन कैसे करें

इस एग्जाम के ऑनलाइन फॉर्म को भरने के लिए आप खुद से आवेदन कर सकते हैं| अगर आपको आवेदन करना नहीं आता है तो. नीचे दी जा रहे स्टेप्स को ध्यान से पढ़ कर उन्हें फॉलो करें| तो आप खुद से आवेदन कर पाएंगे|

कदम संख्याकदम
1आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
2‘यूपीएससी की परीक्षाओं और ऑनलाइन आवेदन के लिए ओटीआर’ पर जाएं और आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
3पंजीकरण फॉर्म को भरें।
4शुल्क का भुगतान करें।
5दस्तावेज़ अपलोड करें।
6उम्मीदवार परीक्षा केंद्र का चयन करें और फॉर्म सबमिट करें।
7फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालें।
UPSC CMS 2024 आवेदन कैसे करें

Share this Article
Leave a comment
Lava Yuva 5G होगा सस्ता 5G फोन! 50MP कैमरा के साथ सामने आया टीजर Poco Pad टैबलेट लॉन्च हुआ 2.5K डिस्प्ले के साथ, जानें सबकुछ! Redmi Note 14 Pro में होगा Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर! डिटेल लीक Vivo S19 Pro फोन 16GB RAM, Dimensity 9200 Plus के साथ आया नजर, जानें BoAt Wave Sigma 3 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, 7 दिन चलेगी बैटरी! Vivo S19, S19 Pro कैमरा सेटअप का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ! Honor Magic V Flip में हो सकता है बड़ा कवर डिस्प्ले, कैमरा आइलैंड! Hero MotoCorp जल्द लॉन्च करेगी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Realme GT 6T Launched in India, जानें प्राइस! Infinix Note 40 5G फोन 5000mAh बैटरी, 33W चार्जिंग के साथ लॉन्च!