UKPSC Calendar 2024: यूपीएससी ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, जाने कौन सी परीक्षा कब ली जाएगी

shubhamRaj
shubhamRaj
4 Min Read
UKPSC Calendar 2024

UKPSC Calendar 2024 : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस वर्ष 2024 के लिए अधिकतम परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दिया है| संस्थान ने अपने अधिकार के वेबसाइट पर 2024 की भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेंडर अपलोड किया है| जिसमें बताया है कि इस वर्ष 2024 में आयोजित होने वाले परीक्षाओं की तारीख कब-कब होने वाली है| उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर देख सकते हैं कि कौन सी परीक्षा किस समय आयोजित किया जाएगा|

UKPSC Calendar 2024  यूकेपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा

UKPSC Calendar 2024 संस्थान द्वारा जारी इस कैलेंडर को देखते हुए यह जानकारी सामने आ रही है कि उत्तराखंड पीसीएस प्रेलिम्स परीक्षा की आयोजन 7 जुलाई 2024 को किया जाएगा| वहीं पर इसकी मेंस परीक्षा की बात करें तो वह 16 नवंबर 2024 से शुरू होगी| इसी में पुलिस सब इंस्पेक्टर व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा 2024 की भर्ती के लिए आपकी फिजिकल टेस्ट May 2024 में शुरू होंगे|

इसके अलावा UKPSC Calendar 2024 भी अपर निजी सचिव परीक्षा का आयोजन (शॉर्टहैंड टाइपिंग आदि) को अक्टूबर 2024 में शुरू किया जाएगा| आरओ एआरओ की एग्जाम को 26 से 27 अक्टूबर को मुख्य परीक्षा होगी|

Read More

UKPSC Calendar 2024 यहां पर देखें पूरी जानकारी

संस्थान द्वारा जारी इस साल होने वाले एग्जाम के कैलेंडर का कुछ महत्वपूर्ण परीक्षाओं का विश्लेषण नीचे टेबल में किया जा रहा है| तो उसे ध्यान से पढ़कर आप यह निश्चित कर लें कि, आपकी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं| और वह एग्जाम कब होने वाली है|

विभाग का नाम परीक्षा का नाम/पदनाम प्रस्तावित परीक्षा तिथि
उच्च शिक्षा विभागप्रयोगशाला सहायक, उच्च शिक्षा विभाग (समहू-ग) परीक्षा-202327 से 29 अप्रैल, 2024 एवं 07 से 08 मई 2024 (मुख्य परीक्षा)  
चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग औषधि निरीक्षक ग्रेड-2 (समहू ‘ग’) परीक्षा-2023 19 मई, 2024 (स्क्रीनिंग परीक्षा)
गृह विभागप्रयोगशाला सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (समहू ‘ग’) परीक्षा-2023 26 मई, 2024 (मुख्य परीक्षा)
कौशल विकास एवं सेवायोजन विभागराजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थानों में प्रधानाचार्य (श्रेणी-02) परीक्षा-2023 27 जून, 2024 (मुख्य परीक्षा)
कार्मिक विभागउत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 07 जुर्लाइ 2024 (प्रारम्भिक परीक्षा)
कौशल विकास एवं सेवायोजन विभागराजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यदेशक/सर्वेयर शिशिक्षु (फोरमैन अनुदेशख) परीक्षा-2023 31 जुलाई, 2024 से प्रारम्भ (मुख्य परीक्षा)
माध्यमिक शिक्षा विभागप्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या, रा०३० का०/रा० बा०३०का० सीमित विभागीय परीक्षा-2024 29 सितम्बर, 2024 (मुख्य परीक्षा)
विभिन्न विभागअन्वेषक कम संगणक/सहायक सांख्यिकीय अधिकारी परीक्षा-2023 06 अक्टूबर, 2024 (मुख्य परीक्षा)
सचिवालय प्रशासन, लोक सेवा आयोग एवं राजस्व परिषद सचिवालय/लोक सेवा आयोग/राजस्व परिषद समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 26 से 27 अक्तूबर, 2024 (मुख्य परीक्षा)
सचिवालय प्रशासन/लोक सेवा आयोग अपर निजी सचिव परीक्षा-2024′ माह अक्तूबर, 2024 से प्रारम्भ
कार्मिक विभागउत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा-202416,17,18 एवं 19 नवम्बर, 2024 (मुख्य परीक्षा)
गृह विभागज्येष्ठ वैज्ञानिक सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (समूह ‘ख’) परीक्षा-2024 22 नवम्बर, 2024 (मुख्य परीक्षा)
पुलिस विभाग/गृह विभागउपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुल्मनायक पुरुष (पीएसी/ आईआरबी) अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 मई, 2024 से प्रारम्भ (शारीरिक परीक्षा)

15 दिसम्बर, 2024 (उपनिरीक्षक/गलुमनायक पद हेतु मुख्य परीक्षा) 

29 दिसम्बर, 2024 (अग्निशमन द्वितीय अधिकारी पद हेतु मुख्य परीक्षा)
पुलिस दूरसंचार विभागपुलिस उपाधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) परीक्षा-2024 18 दिसम्बर, 2024 (मुख्य परीक्षा)
UKPSC Calendar 2024 यहां पर देखें पूरी जानकारी

Share this Article
Leave a comment
Lava Yuva 5G होगा सस्ता 5G फोन! 50MP कैमरा के साथ सामने आया टीजर Poco Pad टैबलेट लॉन्च हुआ 2.5K डिस्प्ले के साथ, जानें सबकुछ! Redmi Note 14 Pro में होगा Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर! डिटेल लीक Vivo S19 Pro फोन 16GB RAM, Dimensity 9200 Plus के साथ आया नजर, जानें BoAt Wave Sigma 3 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, 7 दिन चलेगी बैटरी! Vivo S19, S19 Pro कैमरा सेटअप का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ! Honor Magic V Flip में हो सकता है बड़ा कवर डिस्प्ले, कैमरा आइलैंड! Hero MotoCorp जल्द लॉन्च करेगी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Realme GT 6T Launched in India, जानें प्राइस! Infinix Note 40 5G फोन 5000mAh बैटरी, 33W चार्जिंग के साथ लॉन्च!