Surya Grahan 2024: लगने जा रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें कब और कहां दिखेगा |

shubhamRaj
shubhamRaj
6 Min Read
xr:d:DAGBznAlh8w:5,j:7798406953830337692,t:24040806

Surya Grahan 2024, Solar Eclipse Date:आज 8 अप्रैल 2024 को लगने जा रहा है साल का सबसे पहला सूर्य ग्रहण|खगोलविशेषज्ञ का यह मानना है,लेकिन विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखने वाला है|यह सूर्य ग्रहण करीब 4 घंटे 25 मिनट का होगा जो की 50 सालों बाद इतना लंबा सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा ।और यह भी बताया जा रहा है कि यह Surya Grahan 2024 जब अपनी चरम सीमा पर होगा, तो पूरे पृथ्वी पर अंधकार छा जाएगा। इसे भारत में ना देखा जाने के कारण सूर्य ग्रहण का कोई भीसूतक काल मान्य नहीं होगा|

क्या भारत में होगा Surya Grahan 2024 का असर ?

खगोलीय विशेषज्ञों के अनुसार,साल का पहला Surya Grahan 2024 लगने वाला भारत में नहीं देखने को मिलेगा| जिसके कारण इसका कोई भी प्रभाव देखने को मिलेगा|

Read More

Surya Grahan 2024 लगेगा कहां ?

Surya Grahan 2024, नासा के वेबसाइट के अनुसार, 8 अप्रैल 2024 को लगने वाला सूर्य ग्रहण अमेरिका, मैक्सिको,कनाडा,और उत्तरी अमेरिका, के ज्यादातर देशों के साथ-साथ और भी कई देशों में देखने को मिल सकता है |

 कितने बजे से शुरू होगा सूर्य ग्रहण ?

जैसा कि मैं पहले ही बताया, कि आज लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं देखने को मिलेगा| लेकिन वैज्ञानिकों के अनुसार, यह दुनिया के कई हिस्सों में कहीं पूर्ण तो कहीं आधा सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा| भारतीय समय के अनुसार 9:12 से सूर्य ग्रहण शुरू हो जाएगा|

सूर्य ग्रहण का इतिहास

सूर्य ग्रहण को हिंदू धर्म में शुभ नहीं माना जाता है| हमारे धर्म के अनुसार, ग्रहण के समय सभी देवी-देवताओं कष्ट में रहते हैं, ऐसे में ग्रहण लगने पर जो अशुभ प्रभाव पड़ता है, उससे बचने के लिए सूर्य देव के बीच मंत्र ओम घृणि सूर्याय नमः मंत्र का जाप अवश्य करें|

Surya Grahan 2024 का इन राशियों पर रहेगा शुभ प्रभाव

Surya Grahan 2024, ज्योतिषों के मुताबिक, सूर्य ग्रहण के कारण मेष, मिथुन, सिंह, कन्या, करक और धनु राशि के वर्गों को फलदाई प्राप्त होगा| इसमें आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति भी हो सकती है| साथी इस दौरान आप कोई नया प्रॉपर्टी या नई वाहन खरीद सकते हैं| वहीं आपका परिवार लोगों के साथ अच्छे समय काटेंगे| आपके जीवन में तरक्की के नए द्वार खुल जाएंगे और साथी जो व्यापारी है,उन्हें अच्छे धन की लाभ हो सकती है| नए आर्डर मिल सकते हैं, और अचानक से रुका हुआ पैसा मिलने से आपकी कई योजनाएं पूर्ण होगी| साथी इस समय आपको प्रतियोगी छात्रों को किसी परीक्षा में सफलता मिलने के भी संभावना बहुत है| ट्रेडिंग में भी आपको लाभ हो सकता है| सेहत में भी सुधार आएगा|

Surya Grahan 2024 का इन राशियों पर रहेगा अशुभ प्रभाव

Surya Grahan 2024, ज्योतिष पंचांग के अनुसार, सूर्य ग्रहण का अशुभ प्रभाव वृश्चिक, कुंभ, मीन, और मकर राशि को देखने को मिल सकता है| जिसमें आपको थोड़ा नुकसानदायक साबित भी हो सकता है| इस समय आपको किसी बात को लेकर ज्यादा तनाव में रहने की जरूरत नहीं है, और साथ ही आपको कार्य स्थल पर लापरवाही से बचने की जरूरत है| किसी भी निवेश से बचने की कोशिश करें| ऑफिस में आपके सहयोगियों के साथ लड़ाई हो सकता की है| परिवार के किसी सदस्य के साथ आपके विचार न मिलने की वजह से झगड़ा पैदा हो सकता है| साथ ही बेकार के धन खर्च को सकती है| और वहीं इसके दौरान आपकी सेहत भी खराब हो सकती है|वही वृष और तुला राशि के लोगों को ग्रहण से मिली जुली असर देखने को मिल सकता है| इन लोगों को आर्थिक मामलों में अच्छा लाभ होगा| लेकिन किसी बात को लेकर तनाव न बनाएं, सेहत का ख्याल रखें|

Surya Grahan के दौरान रखें यह सावधानी

Surya Grahan 2024, विशेषज्ञों के अनुसार ग्रहण के दौरान डायरेक्ट आंखों से देखना खतरनाक हो सकता है, ग्रहण देखने से पहले अपनी आंखों पर चश्मा का प्रयोग जरूर करें|

कहां देख सकते हैं Surya Grahan 2024 की LIVE

Surya Grahan 2024, 8 अप्रैल को लगने वाला यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा| तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, अगर आप ग्रहण को लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो आपको अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा की ऑफिशल वेबसाइट या उसके यूट्यूब चैनल पर रात 10:30 बजे से नासा की तरफ से आपको लाइव स्ट्रीमिंग देखने को मिल जाएगी| और कुछ जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले नेशनल ज्योग्राफिक चैनल ने कहा था, कि सूर्य ग्रहण देखने की सबसे अच्छी जगह नियाग्रा फॉल्स है|

Share this Article
Leave a comment
Lava Yuva 5G होगा सस्ता 5G फोन! 50MP कैमरा के साथ सामने आया टीजर Poco Pad टैबलेट लॉन्च हुआ 2.5K डिस्प्ले के साथ, जानें सबकुछ! Redmi Note 14 Pro में होगा Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर! डिटेल लीक Vivo S19 Pro फोन 16GB RAM, Dimensity 9200 Plus के साथ आया नजर, जानें BoAt Wave Sigma 3 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, 7 दिन चलेगी बैटरी! Vivo S19, S19 Pro कैमरा सेटअप का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ! Honor Magic V Flip में हो सकता है बड़ा कवर डिस्प्ले, कैमरा आइलैंड! Hero MotoCorp जल्द लॉन्च करेगी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Realme GT 6T Launched in India, जानें प्राइस! Infinix Note 40 5G फोन 5000mAh बैटरी, 33W चार्जिंग के साथ लॉन्च!