SSC CHSL 2024 : संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने फॉर्म भरा है उनके लिए एक और नई प्रक्रिया सामने देखने को मिल रही है| जिन उम्मीदवारों ने फॉर्म भरते समय कुछ गलतियां की है उन्हें सुधारने का समय 10 May से शुरू कर दी गई है| जून उम्मीदवारों ने आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेना उसके वेबसाइट ssc.gov.in. पर जाकर आवेदन पत्र में बदलाव कर सकेंगे|
SSC CHSL 2024 सुधार विंडो डेट
संस्थान इस एग्जाम के लिए आवेदन सुधार विंडो को 10 May से शुरू 11 May तक दो दिनों के लिए खोलने जा रही है| तो जिन व्यक्तियों ने अपने फार्म भरते समय कुछ गलतियां की है वह तुरंत जाकर उनके आधिकारिक वेबसाइट पर अपना फार्म सुधार लें|

SSC CHSL 2024 Total Seat
एसएससी सीएचएसएल आवेदन सुधार विंडो को 11 May तक खुला रहेगी| इस भर्ती के अभियान का लक्ष्य है Total Seat 3,712 खाली पदों को भरने के लिए सरकार ने कुशल और योग उम्मीदवार को आमंत्रित किए हैं|

SSC CHSL 2024 सुधार कैसे करें ?
सुधार करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट को एसएससी सीएचएसएल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा| उसके बाद अपना पंजीकरण संख्या और पासवर्ड सहित और कई सारे इनफॉरमेशन को सबमिट करने के बाद लॉगिन करना होगा| उसके बाद आप अपना सुधार कर सकेंगे|
SSC CHSL 2024 सुधार शुल्क ?
संस्थान द्वारा इस फॉर्म में सुधार करने के लिए कुछ शुल्क कैंडीडेट्स से लिए जा रहे हैं| जिसमें संशोधन के बाद अपने ऑनलाइन आवेदन द्वारा जमा करने के लिए पहली बार ₹200 और दूसरी बार ₹500 का भुगतान करना होगा तभी आपका फॉर्म में सुधार किया जाएगा|
