RR vs GT: राजस्थान रॉयल लगातार चारों मैच जीतने के बाद इस वक्त संजू सैमसन की टीम 8 पॉइंट के साथ टॉप पर है| जबकि बात कर गुजरात टाइटंस की पांच मैच में 4 पॉइंट के साथ सातवें स्थान पर है | आईपीएल 2024 के 24वें मैच में राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत गुजरात टाइटन के साथ होनी है| बताया जा रहा है कि यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा |गुजरात ने आखिरी मैच में पंजाब किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी|
RR vs GT 2024 Match Prediction:
बुधवार को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस दोनों टीम में आमने-सामने होगी| दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला होने वाला है |यह मुकाबला मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला जाएगा| संजू सैमसन के अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने चारों में से चारों मुकाबले जीते हैं| संजू सैमसंग की टीम 8 पॉइंट के साथ टॉप पर विराजमान है। बताया जा रहा है, कि गुजरात टाइटंस ने पांच माचो में से सिर्फ 4 पॉइंट ही हासिल किए हैं |जिनसे उन्हें सातवें स्थान पर विराजमान किया गया है| लेकिन इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन क्या होने वाली है? तो लिए हम नजर डालेंगे दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 के अलावा पिच रिपोर्ट पर और मैच प्रिडिक्शन पर भी|

RR vs GT: इन खिलाड़ियों के साथ उतरेगी संजू सैमसन की टीम?
राजस्थान रॉयल्स लगातार मैच जीत रही है| इसके बात भी उनके टीम में बदलाव की चांसेस बहुत कम है| अगर ऐसा होता है तो यशस्वी जयसवाल और जोस बटलर ओपनर होंगे| इसके बाद संजू सैमसन, रियान पराग, जैसे बल्लेबाज होंगे |जबकि ट्रेंट बोल्ट, नांदेड़ बर्गर खान और यशवेंद्र चल को बोलिंग की जिम्मेदारी दी गई है |

RR vs GT: किस टीम का पलड़ा है भारी?
यह बताना मुश्किल हो रहा है कि कौन सी टीम जीतने वाली है| संजू सैमसन की टीम ने चारों ही जीते हैं इस टीम के गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाजों ने भी अपना प्रदर्शन काफी अच्छा दिखाई है | वह दोनों टीम के पॉइंट्स देखे तो राजस्थान रॉयल्स का पॉइंट्स ज्यादा है| अब तक दोनों टीमों का चार बार आमना सामना हो चुका है| जबकि इन सभी चारों बार में संजू सम की टीम ने चारों बाजी मारी है |जबकि गुजरात टाइटंस ने महज एक बार ही इनके खिलाफ जीत हासिल की है| इस बात पर हम पहुंचते हैं, कि इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी चल रहा है
RR vs GT: क्या कहते हैं आंकड़े?
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर कल अभी तक 128 मैचेस खेला जा चुके हैं जिनमें से 79 टीम को जीत मिली है जबकि 49 टीम को हार मिली है|
राजस्थान रॉयल्स के संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जैसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन( कप्तान और विकेटकीपर ) रियान पराग, यशस्वी हिटमायर, Dhruv Jurel आर अश्विन, ट्रेंट वोल्ट, आवेश खान, Nandre बर्गर, यजुवेंद्र चहल |