Rashid Khan: राशिद खान ने साबित कर दिया कि वह सिर्फ गेंदबाजी में ही नहीं बल्कि जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी में भी कमल करने की क्षमता रखते हैं| राशिद खान की जबरदस्त प्रदर्शन के से ही गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से जीत दिला दी| जिसमें पहली बार राजस्थान रॉयल्स को पांच मैच में यह हर पहली बार देखने को मिली| लोगों को मानना था, कि मैच राजस्थान रॉयल्स ही जीत कर जाएगी| बाकी मेंन वक्त पर राशिद खान ने अपने बल्लेबाजी की प्रदर्शन दिखाते हुए गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई|
Rashid Khan को कहा गया है हीरो
गुजरात टाइटंस के लिए पहले भी संकट बन चुकी है रसीद खान और तेवतिया की जोड़ी| इस जोड़ी ने मात्र 14 गेंद में 38 रन जोड़कर टीम को जीत की कगार पर पहुंचा दिया था| लेकिन तभी तेवतिया ने तीन रन लेने के चक्कर में आउट हो गया| बाकी अच्छी बात तो यह थी की लास्ट गेंद को खेलने के लिए रशीद खान को मिले| और उन्होंने मौके पर चौका लगाकर जीत दिला दिया| मोहम्मद कैफ का कहना है, कि आवेश खान को आखिरी ओवर में रसीद खान ने अपनी रणनीति को बदलने के लिए मजबूर किया था| आवेश खान की यॉर्कर को रशीद खान ने चौके में बदल दिया|

Rahul Tebatiya का भी था जीत में योगदान
Rashid Khan के साथ राहुल तेवतिया ने इस मैच में कुल 11 गेंद में 22 रन की पारी खेली| जिनमें उन्होंने तीन चौके शामिल किए थे| तेवतिया को जीत दिलाने के लिए आखिरी समय में पांच छक्के लगाने वाले के लिए नाम से जाना जाता है| मगर इस मैच में संभावना कम होने की वजह से उन्होंने चौके लगाने पर ज्यादा फोकस किया| रशीद खान को साथ ही में “प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड” भी मिला है, जिससे लेते समय उन्होंने कहा, “मैं इससे पहले माचो में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रहा था” | पर इस मैच में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी करके, बल्लेबाजी में भी अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाया|

शुभम गिल ने खली कप्तानी पारी
शुभम गिल ने साई सुदर्शन के साथ शुरुआत की और उन्होंने 64 रन बनाने में साझेदारी की पर कुछ ही समय बात है 15 रनों में तीन विकेट निकल जाने पर शुभ्मन गिल ने परी को आगे बढ़ने पर ध्यान दिया| शुभम गिल जब बैटिंग कर रहे थे तो उनके समय रन की स्पीड कम होने की वजह से टीम पर दबाव बनने लगा था इसी वजह से उन्होंने यजुवेंद्र चहल के फेंक के 16 वे ओवर के पहले दो गेंद पर शानदार चौक के लगाकर रन स्पीड को आगे बढ़ने का प्रयास किया | पर वहीं पर बड़ी ही चालाकी से अगली ही गेंद पर शुभमन गिल को स्टंप आउट कर दिया|
