Pakistan Team T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैच की होने वाली T20 सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने टीम में बड़े बदलाव किए हैं| जिसमें से कई पुराने पुराने खिलाड़ियों की वापसी हुई है| मोहम्मद आमिर मैच फिक्सिंग मामले में काट चुके सजा की भी वापसी हुई है | वही इमाद वसीम को भी सेलेक्ट किया गया है | लेकिन इस बात पर पाकिस्तान टीम के पहले कप्तान मोहम्मद हफीज को ठीक नहीं लग रही है|
Pakistan Team कब खेलेगी T20 World Cup 2024 ?
बताया जा रहा है कि जून 2024 में ही पाकिस्तानी टीम को T20 वर्ल्ड कप खेलना है उसी को देखते हुए ही पाकिस्तानी टीम में कई बड़े-बड़े बदलाव देखने को नजर आ रहे हैं| मैच में आपको दो ऐसे प्लेयर देखने को मिलेंगे जो क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं|, वह है मोहम्मद आमिर और इमाद वासिम| पता यह भी चला है की Pakistan Team T20 World Cup 2024 के कप्तानी बाबर आजम करेंगे|
Pakistan Team में हाफिज इमाद के आने से है नाराजगी
T20 2024 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम के तैयार होने के बाद| पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान रह चुके मोहम्मद हफीज, ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है| जिसके कारण पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गया है| उनके पोस्ट किए गए पर कई फैंस और दिग्गज हाफिज की बात ने सहमत रखी है| तो कुछ लोगों ने आलोचना भी किए हैं| मोहम्मद हफीज ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जिसमें सिर्फ चार ही शब्द लिखे हैं और वह पूरी शब्द है “#RIP” इसका मतलब होता है, (आत्मा को शांति मिले) इस शब्द के माध्यम से हाफिज कहना चाहते हैं कि अल्लाह पाकिस्तान क्रिकेट की आत्मा को शांति दे|

T20 World Cup 2024 के लिए Pakistan Team
Pakistan Team Member बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमा, इफ्तिखार अहमद, इमाद वासिम ,अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, इरफान खान, नसीम शाह, संयम अयूब, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, ओसामा अमीर, उस्मान खान, जमन खान |
मोहम्मद आमिर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में लगभग 4 साल के संन्यास के बाद दोबारा एंट्री कर रहे हैं| मोहम्मद आमिर मोहम्मद आमिर ने पाक टीम के लिए अपना आखिरी T20 मुकाबला 30 अगस्त 2023 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था| मोहम्मद आमिर ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 50 T20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं|