Pakistan Team, T20 World Cup 2024: चार शब्द की पोस्ट, पाकिस्तान क्रिकेट में मचा रही है धमाल, जानिए क्या है पुरी मामला

shubhamRaj
shubhamRaj
3 Min Read
xr:d:DAGB0ItUytc:33,j:3256527046173090189,t:24041108

Pakistan Team T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैच की होने वाली T20 सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने टीम में बड़े बदलाव किए हैं| जिसमें से कई पुराने पुराने खिलाड़ियों की वापसी हुई है| मोहम्मद आमिर मैच फिक्सिंग मामले में काट चुके सजा की भी वापसी हुई है | वही इमाद वसीम को भी सेलेक्ट किया गया है | लेकिन इस बात पर पाकिस्तान टीम के पहले कप्तान मोहम्मद हफीज को ठीक नहीं लग रही है|

Pakistan Team कब खेलेगी T20 World Cup 2024 ?

बताया जा रहा है कि जून 2024 में ही पाकिस्तानी टीम को T20 वर्ल्ड कप खेलना है उसी को देखते हुए ही पाकिस्तानी टीम में कई बड़े-बड़े बदलाव देखने को नजर आ रहे हैं| मैच में आपको दो ऐसे प्लेयर देखने को मिलेंगे जो क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं|, वह है मोहम्मद आमिर और इमाद वासिम| पता यह भी चला है की Pakistan Team T20 World Cup 2024 के कप्तानी बाबर आजम करेंगे|

Read More

Pakistani Cricketer VS New Zealand

Pakistan Team में हाफिज इमाद के आने से है नाराजगी

T20 2024 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम के तैयार होने के बाद| पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान रह चुके मोहम्मद हफीज, ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है| जिसके कारण पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गया है| उनके पोस्ट किए गए पर कई फैंस और दिग्गज हाफिज की बात ने सहमत रखी है| तो कुछ लोगों ने आलोचना भी किए हैं| मोहम्मद हफीज ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जिसमें सिर्फ चार ही शब्द लिखे हैं और वह पूरी शब्द है “#RIP” इसका मतलब होता है, (आत्मा को शांति मिले) इस शब्द के माध्यम से हाफिज कहना चाहते हैं कि अल्लाह पाकिस्तान क्रिकेट की आत्मा को शांति दे|

Image source: PCB

T20 World Cup 2024 के लिए Pakistan Team

Pakistan Team Member बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमा, इफ्तिखार अहमद, इमाद वासिम ,अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, इरफान खान, नसीम शाह, संयम अयूब, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, ओसामा अमीर, उस्मान खान, जमन खान |

Image Source: Cricbuzz

मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में लगभग 4 साल के संन्यास के बाद दोबारा एंट्री कर रहे हैं| मोहम्मद आमिर मोहम्मद आमिर ने पाक टीम के लिए अपना आखिरी T20 मुकाबला 30 अगस्त 2023 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था| मोहम्मद आमिर ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 50 T20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं|

Pakistani cricket team squad

Share this Article
Leave a comment
Lava Yuva 5G होगा सस्ता 5G फोन! 50MP कैमरा के साथ सामने आया टीजर Poco Pad टैबलेट लॉन्च हुआ 2.5K डिस्प्ले के साथ, जानें सबकुछ! Redmi Note 14 Pro में होगा Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर! डिटेल लीक Vivo S19 Pro फोन 16GB RAM, Dimensity 9200 Plus के साथ आया नजर, जानें BoAt Wave Sigma 3 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, 7 दिन चलेगी बैटरी! Vivo S19, S19 Pro कैमरा सेटअप का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ! Honor Magic V Flip में हो सकता है बड़ा कवर डिस्प्ले, कैमरा आइलैंड! Hero MotoCorp जल्द लॉन्च करेगी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Realme GT 6T Launched in India, जानें प्राइस! Infinix Note 40 5G फोन 5000mAh बैटरी, 33W चार्जिंग के साथ लॉन्च!