Mufasa The Lion King : द लायन किंग के अगले Part मुफसा द लायन किंग का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है| इस फिल्म में आपको मुफसा और उसके भाई सरकार की कहानी दिखाई जाएगी| इस फिल्म का ट्रेलर व्हाइट डिजनी स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत की गई है| ट्रेलर में रफीकी को मुफसा की कहानी बताते हुए सुना जा सकता है|
Mufasa The Lion King की कहानी
इस फिल्म की कहानी में आपको मुफसा को एक अनाथ शेर के बच्चे के रूप में दिखाया गया है| जो काफी मुश्किलों का सामना करते हुए खुद को एक काबिल और ताकतवर योद्धा के तौर में बदलने की प्रयास करता है| इस फिल्म की ट्रेलर देखना के बाद आपने इस ट्रेलर में “रफी की कहता है की धरती हिल जाएगी, किस्मत तुम्हारा इंतजार कर रही है” यह शब्द जरूर सुना होगा|
Mufasa The Lion King Release Date
मुफसा द लायन किंग फिल्म को लेकर डायरेक्टर ने इसकी रिलीज डेट को तय कर दिया है| बताया जा रहा है कि, यह फिल्म 20 दिसंबर 2024 को अमेरिका में रिलीज किया जाएगा|

Mufasa The Lion King Budget
बात करें इस फिल्म की बजट की तो, फिल्म के निर्माता की तरफ से यह न्यूज़ सामने आ रही है कि, यह फिल्म तकरीबन 1600 करोड़ से लेकर 2000 करोड़ की बड़ी बजट के बीच में बनाया जाएगा| हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज किया गया है|

Mufasa The Lion King में कलाकारों की आवाज
इस फिल्म में छोटे मुफसा और ऑस्कर की आवाज को आरोन पिएरिन और केल्विन हैरिसन जूनियर ने प्रस्तुत किया है| साल 2019 में आई द लायन किंग के बहुत से कलाकारों ने इस फिल्म में अपनी आवाज देते हुए भूमिका निभाई है| बता दे कि यह फिल्म आपको 20 दिसंबर को सिनेमाघर में देखने को मिलने वाली है|

Mufasa The Lion King ट्रेलर कहां देखें
मुफसा द लायन किंग की ट्रेलर को देखने के लिए आप यूट्यूब पर जा सकते हैं|