Moto Buds, Buds+ : भारत ने मोटरोला की तरफ से एक टू एयरफोन सेगमेंट की एंट्री करने के तैयार है| मोटरोला ब्रांड ने इस मॉडल के दो नए मॉडल डिवाइसेज लॉन्च करने की तारीख को कंफर्म की है| बताया जा रहा है कि, यह दोनों मॉडल में के अगले हफ्ते में लॉन्च हो सकते हैं| इसके अलावा इस डिवाइस के कुछ स्पेसिफिकेशन की भी खुलासा हुए हैं|

Moto Buds & Buds+ Launch Date
बात करें इसके लॉन्च डेट की तो मोटोरोला ने इन दोनों बर्ड्स की लॉन्च डेट 9 May गुरुवार की दोपहर 12:00 बजे की तय किया है| जिसे फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से लॉन्च किया जाएगा| इसमें टू एयरफोन में बर्ड्स प्लस ज्यादा प्रीमियम होने वाली है|

Moto Buds की खासियतें
बात करें इस मोटा बर्ड्स की खासियत की तो इसमें आपको फ्लैट स्टेम और सिलिकॉन और टिप्स के साथ सेमी इन ईयर डिजाइन दिया गया है| जिसे चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है| जिम स्टार लाइट ब्लू कल पिच कवि ग्रीन ग्लेशियर ब्लू शामिल है| इस बीच सभी ऑप्शन पर स्टोरेज कैसे का कलर उजाला होने वाला है| इसमें अच्छी क्वालिटी को साउंड प्रोड्यूस करने के लिए 12.4 मिलीमीटर का डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं| जिसे एक बार चार्ज करने पर 9 घंटे चलाया जा सकता है| और यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है|

Moto Buds+ की खासियतें
MOTO बर्ड्स प्लस को बॉस के साथ साझेदारी करके तैयार किया गया है| इसमें ड्यूल ड्राइवर देखने को मिलने वाले हैं जो क्रिस्प वोकल्स और डीप बॉस को प्रोड्यूस करने में सक्षम होंगे| इसमें हाई-रेस ऑडियो की भी सुविधा दी जाएगी| कलर ऑप्शन में यह सिर्फ फॉरेस्ट ग्रे और बीच सैंड शेड्स में उपलब्ध होगा|