IPL 2024 RR vs GT Playing 11: संजू की टीम मचा रही है… हो सकती है दोनों की प्लेइंग 11

shubhamRaj
shubhamRaj
4 Min Read
xr:d:DAGB0ItUytc:18,j:4633502535777317391,t:24041009

IPL 2024 RR vs GT:आज होगी आईपीएल में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच का मुकाबला | बताया जा रहा है यह मैच जयपुर में शाम 7:30 बजे से शुरू होने वाला है| संजू सैमसंग की कप्तानी की वजह से राजस्थान टीम ने अभी तक इस सीजन में कोई भी मैच नहीं हारी है| वहीं दूसरी ओर बात करें शुभम दिल की कप्तानी वाली गुजरात टीम ने अब तक पांच में से दो मैच ही जीते हैं|

IPL 2024 RR vs GT Playing 11 Prediction

IPL 2024 RR vs GT इंडियन प्रीमियर लीग में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज 10 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन के बीच होने जा रहा है धांसू मुकाबला | बताया जा रहा है कि यह मैच जयपुर के सवाई मानसिक स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगी| वहीं पर बात करें राजस्थान टीम की तो उनके कप्तान इस मुकाबले के लिए अपने प्लेइंग-11 से कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहते हैं| उनका मानना है कि उनके टीम के सभी मेंबर पूरी तरह से फिट है| वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस ने अपना पिछला मैच लखनऊ सुपर जॉइंट्स के खिला फहर था| ऐसे में कहा जा रहा है कि शुभम गिल अपने टीम में कुछ बदलाव कर सकते हैं|

राजस्थान VS गुजरात HEAD TO HEAD

बताया जा रहा है कि राजस्थान वर्सेस गुजरात में अभी तक कल मैच 5 हो चुके हैं| जिसमें से गुजरात में चार मैच में जीत हासिल की है | वहीं पर राजस्थान ने सिर्फ एक मैच में ही जीत हासिल की है|

Head-to-HeadMatches
कुल मैच5
गुजरात जीता4
राजस्थान जीता1
RR vs GT IPL WINNING LIST
IPL 2024 RR vs GT

Read More

RR vs GT में हो सकती है राजस्थान की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान या विकेटकीपर) रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर और शुभम दुबे/युजवेंद्र चहल (इम्पैक्ट प्लेयर) यह सभी खिलाड़ियों देखने को मिलेंगे|

Here’s the requested table:

राजस्थान रॉयल्स प्लेयर्सरोल
यशस्वी जयसवालबल्लेबाज
जोस बटलरबल्लेबाज / विकेटकीपर
संजू सैमसन (कप्तान या विकेटकीपर)बल्लेबाज / कप्तान / विकेटकीपर
रियान परागआलराउंडर
ध्रुव जुरेलबल्लेबाज / ऑलराउंडर
शिमरोन हेटमायरबल्लेबाज / आलराउंडर
रविचंद्रन अश्विनगेंदबाज
ट्रेंट बोल्टगेंदबाज
आवेश खानगेंदबाज
नांद्रे बर्गरगेंदबाज
शुभम दुबे/युजवेंद्र चहलगेंदबाज
RR vs GT player List

गुजरात की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस में रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) , शुभम गिल (कप्तान) , साईं सुदर्शन या मोहित शर्मा (इंपैक्ट प्लेयर) , विजय शंकर, दर्शन नालकांदे, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, सस्पेंशन जॉनसन और नूर अहमद यह सभी खिलाड़ियों देखने को मिलेंगे|

Here’s the revised table:

गुजरात टाइटंस प्लेयर्सरोल
ऋद्धिमान साहाविकेटकीपर
शुभम गिलकप्तान
साईं सुदर्शन या मोहित शर्माइम्पैक्ट प्लेयर / बल्लेबाज
विजय शंकरबल्लेबाज / गेंदबाज
दर्शन नाल कांदेआलराउंडर / गेंदबाज
राहुल तेवतियाबल्लेबाज / गेंदबाज
राशिद खानगेंदबाज
उमेश यादवगेंदबाज
सस्पेंसन जॉनसनगेंदबाज
नूर अहमदगेंदबाज
RR vs GT player List

फैंटेसी इलेवन में ये होंगे बेस्ट

फैंटेसी 11 में बेस्ट होने वाले हैं यह प्लेयर, विकेटकीपर में जोस बटलर, संजू सैमसंग, बल्लेबाजी में यशस्वी जासवाल, शुभम गिल ,साईं सुदर्शन और ऑल राउंड में रियान पराग, रविचंद्र अश्विन गेंदबाज में ट्रेंट बोल्ट, मोहित शर्मा, नूर अहमद, यजुवेंद्र चहल जैसे बेस्ट खिलाड़ियों का प्रदर्शन आपको देखने को मिलने वाला है|

Share this Article
Leave a comment
Lava Yuva 5G होगा सस्ता 5G फोन! 50MP कैमरा के साथ सामने आया टीजर Poco Pad टैबलेट लॉन्च हुआ 2.5K डिस्प्ले के साथ, जानें सबकुछ! Redmi Note 14 Pro में होगा Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर! डिटेल लीक Vivo S19 Pro फोन 16GB RAM, Dimensity 9200 Plus के साथ आया नजर, जानें BoAt Wave Sigma 3 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, 7 दिन चलेगी बैटरी! Vivo S19, S19 Pro कैमरा सेटअप का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ! Honor Magic V Flip में हो सकता है बड़ा कवर डिस्प्ले, कैमरा आइलैंड! Hero MotoCorp जल्द लॉन्च करेगी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Realme GT 6T Launched in India, जानें प्राइस! Infinix Note 40 5G फोन 5000mAh बैटरी, 33W चार्जिंग के साथ लॉन्च!