PBKS Vs SRH : आईपीएल 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की जीत हुई| इसमें नीतीश कुमार रेड्डी की धांसू परी ने सनराइजर्स टीम को शानदार जीत दिलाया| यहां तक कि नीतीश रेड्डी ने गेंदबाजी में भी एक विकेट लिए| ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के शानदार प्रदर्शन के दौलत आईपीएल के 17वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना तीसरा मैच जीत लिया है|
IPL 2024 PBKS Vs SRH Match Highlights
IPL 2024 PBKS Vs SRH Match Highlights ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के शानदार प्रदर्शन के दौलत आईपीएल के 17वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना तीसरा मैच जीत लिया है| यह उसका पांचवा मुकाबला था| पंजाब किंग्स के साथ जिसमें उसने आखिरी ओवर में दो रंग से रोमांचक जीत दर्ज की है| बात करें सनराइजर्स हैदराबाद ने 64 रनों पर चार विकेट गवा दिए थे |उसके बाद आए बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने 37 गेंद में 64 रन मारकर जबरदस्त पारी खेली | साथी उन्होंने बोलिंग में एक विकेट भी लिया|

PBKS Vs SRH में शशांक आशुतोष ने जड़े छक्के चौके
हैदराबाद और पंजाब के बीच यह मुकाबला मंगलवार 9 अप्रैल को मालनपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था| पंजाब ने मैच में टॉस हारकर गेंदबाजी की और बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स टीम ने 183 रनों का स्कोर बोर्ड दिया| इसके बाद पंजाब किंग्स ने लास्ट ओवर तक टिकट रहने के बावजूद भी सिर्फ 180 रन ही बना पाए| और उन्हें दो रनों से हर झेलना पड़ा |
PBKS Vs SRH में चेन्नई के बाद हैदराबाद ने अब पंजाब को हराया
PBKS Vs SRH में आईपीएल के 17वें सीजन में अभी तक पंजाब और हैदराबाद की टीमों ने पांच-पांच मैच खेले हैं| जिसमें से सनराइजर्स ने तीन मैचेस जीते हैं| जबकि पंजाब को दो में जीत मिली है| दोनों टीम यहां पर अपना पिछला मैच जीत कर खेलने आए थे| लेकिन बाद में भी पंजाब को इस मुकाबले में हर मिले सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद में ही रखी अपनी जीत बरकरार| सनराइजर्स ने इससे पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को भी हराया था |
Sure, here’s a 2-column table with the provided data:
Head-to-Head | Matches |
---|---|
कुल मैच | 22 |
हैदराबाद जीता | 15 |
पंजाब जीता | 7 |
मैच में प्लेइंग-11 | पंजाब किंग्स |
---|---|
कप्तान | शिखर धवन |