HP Rajya chayan aayog: JOE- IT Exam Date, जेओए-आईटी के 479 पद पर निकला बंपर भर्ती, मूल्यांकन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी

shubhamRaj
shubhamRaj
3 Min Read
HP Rajya chayan aayog

HP Rajya chayan aayog : हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पोस्ट कोड 1817 के लिए 489 पदों पर मूल्यांकन प्रक्रिया की तिथियां घोषित कर दी गई है| जिसमें हिमाचल सरकार ने इस पद के लिए योग्य और कुशल उम्मीदवार को आमंत्रित किया है|

HP Rajya chayan aayog Important Date

हिमाचल सरकार द्वारा सूची का आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है| जिसमें बताया गया है कि मूल्यांकन प्रक्रिया 16 May 2024 May 31 में 2024 तक चलने वाली है| तो जिन व्यक्तियों ने अपने मोबाइल नंबर पर पंजीकृत करवाया है, उन पर एसएमएस भी भेज दिया गया है|

HP Rajya chayan aayog Total Seat

राज्य आयोग सेवा द्वारा इन इस एग्जाम के लिए कुल पदों की संख्या 479 बताई जा रही है जिसमें अलग-अलग वर्गों के लिए अलग-अलग सीट निर्धारित किए गए हैं जो नीचे दिए जा रहे हैं|

CategoryNumber of Positions
सामान्य वर्ग150
सामान्य ईडब्ल्यू वर्ग66
सामान्य (डब्ल्यूएफएफ)13
ओबीसी सामान्य27
ओबीसी (बीपीएल)27
ओबीसी (डब्ल्यूएफएफ)3
एससी सामान्य94
एससी बीपीएल7
एससी (डब्ल्यूएफएफ)6
एसटी सामान्य23
एसटी बीपीएल2
एसटी (डब्ल्यूएफएफ)1
Rajya chayan aayog Total Seat

HP Rajya chayan aayog चयन प्रक्रिया

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को 21 सितंबर 2020 में जेओए पदों के लिए प्रक्रिया शुरू की गई थी| जिसके तकरीबन 21 अक्टूबर 2020 और 22 जनवरी 2021 को विभिन्न पदों पर भरती के मांग के अनुसार तकरीबन 1867 पदों की भर्ती शुरू की गई थी| लेकिन अब सिर्फ 489 पदों के लिए ही लिखित परीक्षा और टाइपिंग का परीक्षा के आधार पर 1375 अभ्यर्थियों को मूल्यांकन परीक्षा में चयनित करने का आदेश जारी किया गया है|

संस्थान के द्वारा दीगंज जानकारी के अनुसार अभ्यर्थियों ने कई सालों से इस चयन का उम्मीद कर रहे थे| वही यह मामला हिमाचल के न्यायालय सरकार तक पर भी पहुंच चुका है|

आयोग ने उन उम्मीदवारों को ही शॉर्ट लिस्ट किया है जिन्होंने इसके पूर्व एचपी कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के हुए 14 जुलाई 2021 से 26 अगस्त 2021 और 1 फरवरी 2022 से 24 फरवरी 2022 तक आयोजित टाइपिंग स्किल टेस्ट में भाग लेने वाले ही उम्मीदवार को शामिल किया गया है|

Read More

HP Rajya chayan aayog Written Test Result 2022

वहीं पर इस एग्जाम के लिए लिखित टेस्ट की बात करें जो 21 मार्च 2021 को हुआ था| उसमें पास हुए सभी विद्यार्थियों में से मात्र 1375 को ही चुना गया था| उसे समय एक सीट पर तीन से चार अभ्यर्थी आ रहे थे|

HP Rajya chayan aayog Exam Date

प्रदेश राज्य चयन आयोग ने प्रशासनिक अधिकारी के जूनियर ऑफिस अस्सिटेंट पोस्ट कोड 1817 के 479 पदों के लिए 1375 अभ्यर्थियों का मूल्यांकन परीक्षा 16 में से 31 मार्च के बीच होगी|

Share this Article
Leave a comment
Lava Yuva 5G होगा सस्ता 5G फोन! 50MP कैमरा के साथ सामने आया टीजर Poco Pad टैबलेट लॉन्च हुआ 2.5K डिस्प्ले के साथ, जानें सबकुछ! Redmi Note 14 Pro में होगा Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर! डिटेल लीक Vivo S19 Pro फोन 16GB RAM, Dimensity 9200 Plus के साथ आया नजर, जानें BoAt Wave Sigma 3 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, 7 दिन चलेगी बैटरी! Vivo S19, S19 Pro कैमरा सेटअप का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ! Honor Magic V Flip में हो सकता है बड़ा कवर डिस्प्ले, कैमरा आइलैंड! Hero MotoCorp जल्द लॉन्च करेगी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Realme GT 6T Launched in India, जानें प्राइस! Infinix Note 40 5G फोन 5000mAh बैटरी, 33W चार्जिंग के साथ लॉन्च!