Honda Unicorn 160cc Price, Mileage & specification: का नया लुक आया सामने

shubhamRaj
shubhamRaj
5 Min Read
xr:d:DAGB5W-_m6w:11,j:2862461867733394208,t:24040907

Honda Unicorn 160cc: बाजार में 150ccऔर 160 cc की पावरफुल बाइक्स को खरीद सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है| हालांकि इस सेगमेंट में बाइक की लोकल क्रिएट की बात आती है, तो मॉडल कुछ ऐसे हैं जो इस पर राज कर रहे हैं| इस सेगमेंट में आपको बजाज पल्सर 150cc, टीवीएस अपाचे 160cc, यामाहा R15 जैसी कुछ ज्यादा पॉपुलर बाइक देखने को मिल सकती है| और यह बाइक जो आज हम बात करने जा रहे हैं| वह इन सभी बैकों के पीछे छोड़ चुकी है|सेगमेंट में है यह बाइक सबसे ज्यादा भेजी जा रही है कंपनी का दावा है तो वह हर महीने कम से कम 15000 से 30000 यूनिट्स तक की बिक्री कर रहे हैं|

Honda Unicorn 160cc की खासियत

Honda Unicorn 160cc लोगों का पूछना है कि आखिर होंडा यूनिकॉर्न 160 सीसी बाइक कितना पॉपुलर क्यों है? इसकी सबसे बड़ी वजह बताई जा रही है, कि इसकी सबसे कम कीमत बताया जा रहा है कि या दिल्ली एक्स शोरूम की कीमत 1,05,718 से शुरू होती है| इस वजह से यह 160 सीसी सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक है|

Honda Unicorn 160cc Specification

बात करें इसके स्पेसिफिकेशंस की तो इसमें आपको 162.7 सीसी का दमदार इंजन देखने को मिलता है, जो की 12.1 PS का पावर प्रोड्यूस करता है| साथी या 14 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस्ड |कंपनी का दावा है कि यह 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है| अगर बात करें इसकी वजन का तो या सिर्फ और सिर्फ 140kg का है| साथी आपको इसमें डिस्क ब्रेक का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा| अगर हम बाइक के लुक के बारे में बात करें तो बाइक में बहुत ही ज्यादा शानदार रेट्रो स्टाइलिश लुक आपको देखने के लिए मिलने वाले हैं|

Honda Unicorn 160cc Specification 2

बाइक के फ्रंट में राउंड एलईडी एडलाइट का सेटअप देखने के लिए मिलेगा| बाइक के जो इंडिकेटर हैं, वो लोजन में देखने के लिए मिलेंगे |और बाइक के रेयर में एलईडी टेल लाइट का सेटअप देखने के लिए मिलेगा |और बाइक में बहुत ही ज्यादा शानदार डिजिटल मीटर कंसोल देखने के लिए मिलने वाला है| अगर हम बाइक के ब्रेकिंग के बारे में बात करें तो बाइक में सिंगल चैनल एबीएस के साथ सिंगल डिस्क ब्रेक का सेटअप देखने के लिए मिल जाएगा जो कि काफी अच्छी बात है|

SpecificationsDetails
Mileage (Overall)60 kmpl
Displacement162.7 cc
Engine Type4 stroke, SI, BS-VI Engine
No. of Cylinders1
Max Power12.91 PS @ 7500 rpm
Max Torque14 Nm @ 5500 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDrum
Fuel Capacity13 L
Body TypeCommuter Bikes
FeaturesDetails
ABSSingle Channel
SpeedometerAnalogue
OdometerAnalogue
TripmeterAnalogue
TachometerAnalogue
Honda Unicorn Specification 160cc+

Read More

Honda Unicorn 160cc Mileage

Honda Unicorn 160cc को लेकर कंपनी दावा कर रही है, कि आपको इसमें 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाएगा| जो कि अपने आप में एक अजूबा है, इस 160 सीसी के रेंज में आपको ऐसा माइलेज देखने को नहीं मिलेगा| तो यह आपके लिए एक बेस्ट माइलेज बाइक हो सकती है| उसके साथ आपको एक बेस्ट माइलेज बाइक और एक बेस्ट स्पोर्ट बाइक दोनों का मजा एक साथ मिल जाएगा| तो इस रेंज में आप बेस्ट माइलेज बाइक भी इसे कह सकते हैं|

Honda Unicorn 160cc Colurs

बात करें इसमें मिलने वाली कलर्स की तो आपको इसमें चार कलर्स के ऑप्शन देखने को मिलेगा पहले ऑप्शन मिलेगा आपको Pearl Siren Blue, Mat Axis Gray Metallic, Imperial Red Metallic, Pearl Igneous Black | जो कि आपको एक अच्छा खासा लुक प्रदान करने वाली है

Honda Unicorn 160cc Transmisssion

अगर बात करें इसमें मैन्युअल गियर के तो आपको 5 स्पीड गियर ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा जो की एक स्पोर्ट्स बाइक के लिए अच्छी बात है|

Honda Unicorn 160cc Price

Honda Unicorn 160cc अगर बात करें इसके प्राइस की तो 160 सीसी के रेंज में सबसे सस्ती मिलने वाली यह बाइक केवल मात्र 1,07,000 से शुरू होती है जो कि अपने आप में अनोखा है 160 सीसी की रेंज में आपको ऐसी सस्ती बाइक देखने मिलेगी|

Share this Article
Leave a comment
Lava Yuva 5G होगा सस्ता 5G फोन! 50MP कैमरा के साथ सामने आया टीजर Poco Pad टैबलेट लॉन्च हुआ 2.5K डिस्प्ले के साथ, जानें सबकुछ! Redmi Note 14 Pro में होगा Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर! डिटेल लीक Vivo S19 Pro फोन 16GB RAM, Dimensity 9200 Plus के साथ आया नजर, जानें BoAt Wave Sigma 3 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, 7 दिन चलेगी बैटरी! Vivo S19, S19 Pro कैमरा सेटअप का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ! Honor Magic V Flip में हो सकता है बड़ा कवर डिस्प्ले, कैमरा आइलैंड! Hero MotoCorp जल्द लॉन्च करेगी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Realme GT 6T Launched in India, जानें प्राइस! Infinix Note 40 5G फोन 5000mAh बैटरी, 33W चार्जिंग के साथ लॉन्च!