Hero Xtreme 125r : 125 सीसी की बाइक की रेंज में आने वाली यह बाइक अभी तक की सबसे पावरफुल बाइक में से एक है| जिसकी अभी तक कुल टोटल यूनिट 4,13,470 से भी ज्यादा बिक चुके हैं| ज्यादातर इसमें बात करें तो कस्टमर का सवाल यहां पर आपको मिलेगा देखने को की इस बाइक की स्टॉप स्पीड और माइलेज क्या है| इसका जवाब आपको नीचे Paragraph में दिए जा रहे हैं, जिसे पढ़कर आप यह समझ सकते हैं कि, यह बाइक आपके लिए सही है या नहीं है|

Hero Xtreme 125r Top Speed
125cc की सेगमेंट में यह बाइक सबसे तेज होने वाली है क्योंकि इस बाइक की टॉप स्पीड Owner Review के द्वारा बताया जा रहा है| कि यह तकरीबन 100 किलोमीटर प्रति घंटा से 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार आसानी से पकड़ लेती है| जो कि अपने आप में एक 125 सीसी के लिए बेमिसाल है|
Hero xtreme 125r Mileage Per Liter
सबसे अच्छी बात करें तो इस बाइक की है इसका माइलेज जो की ऑनर्स के द्वारा दी जा रही है कि यह बाइक आराम से 65 से 70 की माइलेज प्रति लीटर देती है जो कि अपने आप में एक बेमिसाल माइलेज है|
Hero Xtreme 125r Mileage User Review
बात करें इस बाइक के यूजर रिव्यू की तो इस बाइक के बारे में यूजर्स का काफी अच्छा रिव्यू देखने को मिला है| उनका यह कहना है कि यह बाइक कंफर्ट के मामले में और दूसरी बैकों से काफी अच्छी है| प्लस इस बाइक में आपको वह सभी फंक्शन मिलते हैं जो इस सेगमेंट के बाइक में मिलते हैं| और भी कई सारे रिव्यूज है जो मैंने नीचे इस वीडियो में Add किया है उसे आप देख सकते हैं: