Ferrato Disruptor 2024 : ओकाया (Disruptor) एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बैटरी बनाने के लिए जानी मानी कंपनी है| जो अब एक नए सेगमेंट की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रही है| बीते दिनों में यह कंपनी ने बताया है कि, वह अपनी पहली ब्रांड Ferrato नाम से लाएगा| इस ब्रांड के तहत वह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च करने वाली है| जिसका नाम रखा है Ferrato Disruptor| और उन्होंने बताया है की मात्रा आप ₹500 देकर इसकी प्री बुकिंग कर सकते हैं| कंपनी का कहना है कि शुरुआती 1000 कस्टमर के लिए यह ऑफर सीमित होगा| और जैसे ही यह टारगेट पूरा होगा उसके बाद यह बुकिंग कॉस्ट बढ़कर ₹2500 हो जाएगी|
Ferrato Disruptor Launch Date
ओकाया की तरफ से आने वाली इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लॉन्च डेट की बात करें तो इसके कंपनी ने बताया है कि यह 2 May 2024 को लॉन्च कर दिया जाएगा|

Ferrato Disruptor Booking Process
इस बाइक को आपको बुकिंग करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट https://ferrato.in/ पर जाना होगा| वहां जाकर आप ऑनलाइन कर सकते हैं| जिसमें आपको अपना नाम, ईमेल ऐड्रेस और रेजिडेंस ऐड्रेस शेयर करके इसको आप बुक कर सकते हैं

Ferrato Disruptor Mileage
इस बाइक के माइलेज को लेकर कंपनी बता रही है कि यह बाइक सिंगल चार्ज में तकरीबन 129 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगी| जिसके मुताबिक उन्होंने बाइक की रनिंग कॉस्ट 25 पैसे प्रति किलोमीटर बताई है| कंपनी बता रही है कि, हम इस बाइक को डिजाइन और फीचर्स दोनों में काफी ज्यादा दमदार दिखाने वाले हैं| इसमें कई सारे स्मार्ट फीचर्स दी जाएंगे| जिनकी अभी कोई सूचना हमारे पास नहीं है|

Ferrato Disruptor Top Speed
बात करें इस बाइक की टॉप स्पीड की तो कंपनी क्लेम कर रही है कि यह तकरीबन 95 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम होगी|