Eric Trailer 2024 : नेटफ्लिक्स की एक और प्रीमियम एरिक फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है| जिसमें नई क्राइम थ्रिलर सीरीज एरिक के ट्रेलर में बेनेडिक्ट कंबरबैच अपने 9 साल के बेटे की तलाश में दिखाई दे रहे हैं| जो उनका बेटा अचानक से लापता हो जाता है|

Eric Web series Budget
इस फिल्म की बजट को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि यह फिल्म तकरीबन 100 Million यूरो की लागत से बनाई गई है|
Eric Trailer Release Date
यह एक क्राईम थ्रिलर वेब सीरीज होने वाली है जो 30 May 2024 को नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलने वाला है|

Eric Trailer Story Line
इस फिल्म की कहानी में आपको देखने को मिलने वाला है किउनका बेटा जब स्कूल जाता है और लापता लापता हो जाता है| तब उसके जीवन उलझ जाती है| एरिक ने 80 के दशक में न्यूयॉर्क के दिल में एक अंधेरी और पागल यात्रा की है| और विन्सेंट की अच्छी बुरी और बदसूरत दुनिया को काफी गौर से देखा है|

Eric Trailer कहां देखें
ट्रेलर को देखने के लिए नेटफ्लिक्स ने हाल फिलहाल में ही इसका ट्रेलर लॉन्च किया है और बताया जा रहा है कि आप यूट्यूब पर जाकर इस सीरीज का ट्रेलर देख सकते हैं जिसमें आपको Total 10 एपिसोड देखने को मिलने वाले हैं|
