DC vs SRH : IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद VS दिल्ली कैपिटल को बुरी तरह हर का सामना करना पड़ा| हैदराबाद की तरफ से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जबरदस्त पारी के बाद शाहबाज अहमद ने अर्थशतक लगाते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 266 रन बनाए | इतने बड़े लक्ष्य को पीछा करते हुए, दिल्ली के जैक फ्रेजर मैकगर्क ने अपनी तूफानी पारी खेलने के भी बावजूद मात्र 19.1 ओवर में 199 रन ही बना पाई और इन्हें 67 रनों से हार का सामना करना पड़ा|
DC vs SRH Players Score
DC vs SRH बात करें इस मैच में प्लेयर्स स्कोर की हैदराबाद के तरफ से ट्रेवल्स हेड ने 32 गेंद पर 11 चौके लगाकर और 6 छक्कों की मदद से उन्होंने पूरी 89 रन बनाए| जबकि वहीं शाहबाज ने सिर्फ 29 गेंद पर दो चौके लगाकर 5 छक्कों के सहारे 59 रन बनाकर मैच को आगे बढ़ाया| वही बात करें दिल्ली के तरफ से लक्ष्य को पीछा करते हुए मैकगर्क ने मात्र 18 गेंद पर पांच चौकों और 7 छक्कों की मदद से 65 रन की पारी खेली| हैदराबाद की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए टी नटराजन ने 19 रन देकर 4 विकेट लिए|

DC vs SRH Position Status
सनराइजर्स हैदराबाद VS दिल्ली कैपिटल की जबरदस्त मुकाबले के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंक तालिका में KKR को पीछे छोड़ कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है| वहीं जबकि वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक स्थान खिसक कर सातवें स्थान पर पहुंच गई है| हैदराबाद ने अभी Total 7 मैच खेले हैं जिनमें पांच मैच में जीत और दो में हर का सामना किया है| हैदराबाद से अभी फिलहाल में आगे राजस्थान रॉयल्स है|

आईपीएल में 10 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बनी सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल के इतिहास में हैदराबाद में दिल्ली के खिलाफ अपना धुआंधार परफॉर्मेंस दिखाते हुए, उसने शुरुआती 10 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम का रिकॉर्ड अपने नाम किया है| हैदराबाद में 10 ओवर की समाप्ति के बाद 4 ओवर में 158 रन बनाएं और इस सीजन में उन्होंने मुंबई के खिलाफ 2 विकेट पर 148 रन बनाने का भी रिकॉर्ड बनाया है|