DC vs GT: T20 में इतिहास रचने वाले बने पहले “ऋषभ पंत”, विराट अमला का रिकॉर्ड तोड़ा

shubhamRaj
shubhamRaj
5 Min Read
DC vs GT

DC vs GT T20 Rishav Pant : ऋषभ पंत ने T20 मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ एक बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा है| महज उम्र 26 वर्षीय ऋषभ पंत ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की 18 गेंद में 62 रन बनाए| कप्तान ऋषभ पंत ने 43 गेंद में नाबाद 88 रन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स में गुजरात टाइटंस के खिलाफ चार विकेट पर 224 रन बना डाले थे|

DC vs GT विस्तार

दिल्ली कैपिटल की तरफ खेल रहे नवाद ने ऋषभ पंत के 43 गेंद में 88 रन मारकर दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मात्र चार विकेट पर ही पूरी ओवर में 224 रन बना डाले थे| शुरुआती दौर में दिल्ली में 44 रन पर ही अपने तीन खिलाड़ी खोद दिए थे| लेकिन उनके बाद फिर बैटिंग करने आए अक्षर पटेल और ऋषभ पंत की जोड़ी ने 68 गेंद में 113 रन का शतक लगाकर जबरदस्त पारी खेली| और दिल्ली को उसे रन रेट से ऊबरता हुआ ऊपर ले गए|

Image Credit : Social Media

DC vs GT में ऋषभ पंत वही 5 अंतिम ओवर में काफी बढिया प्रदर्शन करते नजर आ रहे थे| उन्होंने अंतिम ओवर में चार छक्के और एक चौका लगाया था| आखिरी पांच ओवर में उन्होंने 97 रन बनाए थे |वहीं अक्षर पटेल ने सिर्फ 66 रन बनाए | यही उनका T20 आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर रहा जबकि ऋषभ पंत ने अपनी पारी में पांच चौके और आठ छक्के लगाए थे|

Read More

Image Credit : Social Media

DC vs GT में ऋषभ पंत ने बनाया रिकॉर्ड

अपनी ऋषभ पंत ने अपने पारी के दौरान खेलते समय T20 मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है| उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की 18 गेंद में 62 रन मारकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया| DC vs GT में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए| यह दुनिया भर के किसी भी T20 मैच में पहले कभी नहीं देखा गया| किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे अधिक रन नहीं बनाए हैं| बल्कि इस खिलाड़ी ने एक गेंदबाज के खिलाफ एक ही पारी में 60+ रन बनाने का पहला रिकॉर्ड बनाया है|

किसी एक टी20 मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ एक बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन

बल्लेबाजगेंदबाजमैचरनगेंद खेली
ऋषभ पंतमोहित शर्मादिल्ली vs गुजरात, आईपीएल 20246218
उस्मान खानकायस अहमदमुल्तान vs लाहौर, PSL 20235418
कैमरन डेलपोर्टटॉम करनएसेक्स vs सर्रे, ब्लास्ट 20235315
विराट कोहलीउमेश यादवबेंगलुरु vs दिल्ली, आईपीएल 20135217
हाशिम अमलालसिथ मलिंगापंजाब vs मुंबई, आईपीएल 20175116
T20 world Record

DC vs GT के आईपीएल इतिहास में

आईपीएल के 17 साल की इतिहास में अभी तक विराट कोहली ने उमेश यादव के खिलाफ और हाशिम अमला ने लसिथ मलिंगा के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाए थे| और उसके बाद किसी गेंदबाज के खिलाफ 50 प्लस रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए ऋषभ पंत| उन्होंने आईपीएल इतिहास के पहली बार एक गेंदबाज के खिलाफ 50 प्लस रन बनाने का वाले तीसरा खिलाड़ी बने हैं| वहीं पर ऋषभ पंत ने विराट और अमला को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल लीग की सबसे ज्यादा किसी गेंदबाज के खिलाफ रन बनाने वाले बन गए| विराट और अमला के आंकड़े कुछ इस प्रकार थे:

बल्लेबाजगेंदबाजमैचरनबॉल
ऋषभ पंतमोहित शर्मादिल्ली vs गुजरात, आईपीएल 20246218
विराट कोहलीउमेश यादवबेंगलुरु vs दिल्ली, आईपीएल 20135217
हाशिम अमलालसिथ मलिंगापंजाब vs मुंबई, आईपीएल 20175116
विराट और अमला के Run Rate

Share this Article
Leave a comment
Lava Yuva 5G होगा सस्ता 5G फोन! 50MP कैमरा के साथ सामने आया टीजर Poco Pad टैबलेट लॉन्च हुआ 2.5K डिस्प्ले के साथ, जानें सबकुछ! Redmi Note 14 Pro में होगा Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर! डिटेल लीक Vivo S19 Pro फोन 16GB RAM, Dimensity 9200 Plus के साथ आया नजर, जानें BoAt Wave Sigma 3 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, 7 दिन चलेगी बैटरी! Vivo S19, S19 Pro कैमरा सेटअप का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ! Honor Magic V Flip में हो सकता है बड़ा कवर डिस्प्ले, कैमरा आइलैंड! Hero MotoCorp जल्द लॉन्च करेगी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Realme GT 6T Launched in India, जानें प्राइस! Infinix Note 40 5G फोन 5000mAh बैटरी, 33W चार्जिंग के साथ लॉन्च!