Cavier Custom E-Bike 2025 : Caviar Herzog जब एक कस्टमPorsche eBike Cross 3rd Gen लाने वाला है| जिसमें बताया जा रहा है कि, इसके हर Part में आपको 18 कैरेट गोल्ड और गोल्डन Fibre कार्बन फाइबर देखने को मिलेगा| यह करियर कंपनी आम प्रोडक्ट को कीमती बनाने के लिए मशहूर माना जाता है| इस प्रोडक्ट में आपको हीरे और गोल्ड जोड़कर काफी ज्यादा महंगा बनाया गया है| और भी कुछ डिटेल्स में बात करेंगे|
Cavier Custom E-Bike 2025 Free Iphone 15 Pro
बताया जा रहा है कि यह एक कस्टम पोर्शी कंपनी के साथ मिलकर बनाया हुआ डिजाइन होने वाला है| जिसकी बॉडी में आपको हर जगह 18 कैरेट गोल्ड और गोल्डन कार्बन फाइबर देखने को मिलने वाला है| इतना ही नहीं कंपनी का कहना है कि, इसे खरीदने वाले ग्राहक को मुफ्त में Cavier की तरफ से एक कस्टम आईफोन 15 प्रो मिलेगा| जिसकी कीमत भारत में तकरीबन 7.14 लख रुपए है|

Cavier Custom E-Bike Price
साथ ही कंपनी ने बताया है कि इस कस्टम ई बाइक में आपको हर जगह 18 कैरेट गोल्ड और गोल्डन कार्बन फाइबर देखने को मिलेगा| वहीं दूसरी हैरान कर देने वाली बात इसकी कीमत को लेकर है| वही कंपनी ने बताया है कि, इसकी कीमत तकरीबन 44,000 Dollar जो भारतीय रुपए में करीब 36.73 Lakh रुपए होते हैं|
जी हां आप सही सुन रहे हैं इतनी कीमत में भारत में मौजूद कई प्रीमियम SUV भी की बराबरी भी नहीं की जा सकती है| जहां पर बताया जा रहा है कि इसकी केवल 9 यूनिट ही बनाई जाएगी|

Cavier Custom E-Bike Offer
साथ ही Cavier कंपनी के मुताबिक इसकस्टम पॉर्श ईबाइक क्रॉस थर्ड जेन (Herzog) को खरीदने पर ग्राहक को एक Cavier कंपनी की तरफ से एक Cavier डिजाइन आईफोन 15 प्रो को मुफ्त मिलेगा| जो की आईफोन 15 प्रो भी Porsche डिजाइन से रिलेटेड होगी| जिसकी कीमत भारत में तकरीबन 7.14 लख रुपए हैं|