Cavier Custom E-Bike 2025: Launch Date, Price इस कस्टम ई बाइक को खरीदने पर मिलेगा फ्री कस्टम iPhone 15 Pro, लेकिन कीमत जानकर उड़ जाएंगे होस

shubhamRaj
shubhamRaj
2 Min Read
Caviar Herzog Porsche E-Bike Cross 3rd Gen

Cavier Custom E-Bike 2025 : Caviar Herzog जब एक कस्टमPorsche eBike Cross 3rd Gen लाने वाला है| जिसमें बताया जा रहा है कि, इसके हर Part में आपको 18 कैरेट गोल्ड और गोल्डन Fibre कार्बन फाइबर देखने को मिलेगा| यह करियर कंपनी आम प्रोडक्ट को कीमती बनाने के लिए मशहूर माना जाता है| इस प्रोडक्ट में आपको हीरे और गोल्ड जोड़कर काफी ज्यादा महंगा बनाया गया है| और भी कुछ डिटेल्स में बात करेंगे|

Cavier Custom E-Bike 2025 Free Iphone 15 Pro

बताया जा रहा है कि यह एक कस्टम पोर्शी कंपनी के साथ मिलकर बनाया हुआ डिजाइन होने वाला है| जिसकी बॉडी में आपको हर जगह 18 कैरेट गोल्ड और गोल्डन कार्बन फाइबर देखने को मिलने वाला है| इतना ही नहीं कंपनी का कहना है कि, इसे खरीदने वाले ग्राहक को मुफ्त में Cavier की तरफ से एक कस्टम आईफोन 15 प्रो मिलेगा| जिसकी कीमत भारत में तकरीबन 7.14 लख रुपए है|

Cavier Custom E-Bike Price

साथ ही कंपनी ने बताया है कि इस कस्टम ई बाइक में आपको हर जगह 18 कैरेट गोल्ड और गोल्डन कार्बन फाइबर देखने को मिलेगा| वहीं दूसरी हैरान कर देने वाली बात इसकी कीमत को लेकर है| वही कंपनी ने बताया है कि, इसकी कीमत तकरीबन 44,000 Dollar जो भारतीय रुपए में करीब 36.73 Lakh रुपए होते हैं|

Read More

जी हां आप सही सुन रहे हैं इतनी कीमत में भारत में मौजूद कई प्रीमियम SUV भी की बराबरी भी नहीं की जा सकती है| जहां पर बताया जा रहा है कि इसकी केवल 9 यूनिट ही बनाई जाएगी|

Cavier Custom E-Bike Offer

साथ ही Cavier कंपनी के मुताबिक इसकस्टम पॉर्श ईबाइक क्रॉस थर्ड जेन (Herzog) को खरीदने पर ग्राहक को एक Cavier कंपनी की तरफ से एक Cavier डिजाइन आईफोन 15 प्रो को मुफ्त मिलेगा| जो की आईफोन 15 प्रो भी Porsche डिजाइन से रिलेटेड होगी| जिसकी कीमत भारत में तकरीबन 7.14 लख रुपए हैं|

Share this Article
Leave a comment
Lava Yuva 5G होगा सस्ता 5G फोन! 50MP कैमरा के साथ सामने आया टीजर Poco Pad टैबलेट लॉन्च हुआ 2.5K डिस्प्ले के साथ, जानें सबकुछ! Redmi Note 14 Pro में होगा Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर! डिटेल लीक Vivo S19 Pro फोन 16GB RAM, Dimensity 9200 Plus के साथ आया नजर, जानें BoAt Wave Sigma 3 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, 7 दिन चलेगी बैटरी! Vivo S19, S19 Pro कैमरा सेटअप का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ! Honor Magic V Flip में हो सकता है बड़ा कवर डिस्प्ले, कैमरा आइलैंड! Hero MotoCorp जल्द लॉन्च करेगी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Realme GT 6T Launched in India, जानें प्राइस! Infinix Note 40 5G फोन 5000mAh बैटरी, 33W चार्जिंग के साथ लॉन्च!