Bade Miyan Chote Miyan: फिल्म बड़े मियां चोटे मियां आपसे कुछ ही घंटे में थिएटर में रिलीज हो जाएगी| फिल्म को लेकर कई हाइट सामने आ रही है| जैसे मैं बताया जा रहा है, कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की पहली बार एक्शन फिल्म में स्क्रीन स्पेस शेयर करते देखे जाएंगे| रिपोर्टर्स के माने तो यह भी बताया जा रहा है, की रिलीज के बस एक दिन पहले ही फिल्म में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं| बताया जा रहा है, कि बड़े मियां छोटे मियां मूवी के कई सीन पर चलाई गई है कैंची|
Bade Miyan Chote Miyan NEWS
Bade Miyan Chote Miyan बताया जा रहा है, कि इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ बड़े किरदार निभाते नजर सामने आ रहे हैं| उनकी यह फिल्म बड़े मियां छोटे मियां ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है| फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आतंक फैला हुआ है| फिल्मी इतिहास में आपको पहली बार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक साथ फिल्म में काम करते हुए दिखाई देंगे|

Bade Miyan Chote Miyan पे चली कैंची, काटे गए सीन
रिलीज मूवी फिल्म की रिलीज होने के 1 दिन पहले यानी 10 अप्रैल बुधवार की शाम से फिल्म के कुछ पेड़ प्रीव्यू सो रखे गए थे| लेकिन रिलीज से ठीक 1 दिन पहले ही मेकर्स ने खुद फिल्म को 13 SCENES पर कैंची चला द रिपोर्टर्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह कट चैट CBF के सुझाव से अलग थी | बताया जा रहा है की मेकर्स ने फिल्म की कहानी को क्लीन और इंगेजिंग बनाने के लिए 13 कट लगाए हैं | और भी बताया जा रहा है, कि इस फिल्म में आपको 63 सेकंड का क्लिप भी ऐड किया गया है|

Bade Miyan Chote Miyan कितने टिकट बेचे गए
ट्रेड वेबसाइट के मुताबिक BMCM के देश भर में पहले दिन के लिए 88,598 टिकट बिक चुके हैं| फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम समेत भाषाओं में रिलीज होगी| बताया जा रहा है, कि पूरे देश भर में इसके 8398 सो रखे गए हैं| 10 अप्रैल की शाम 7:00 बजे तक इस फिल्म ने अपना पहले कलेक्शन 4.08 करोड रुपए सिर्फ टिकट बेचकर कमा चुकी है| आंकड़े की बात माने तो बताया जा रहा है, कि यह फिल्म बड़े मियां छोटे मियां पहले दिन 15 से 20 करोड रुपए के बीच ओपनिंग कर सकती है| क्योंकि यह ईद के दिन रिलीज हो रही है, जिस दिन छुट्टी रहेगी|

Bade Miyan Chote Miyan मैं हुए यह बदलाव
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में बड़े मियां छोटे मियां में हुए बड़े बदलाव नजर देखने को आ रहे है| फिल्म बताया जा रहा है, की फिल्म में 14 सेकंड तक के सीन छोटे किया जा चुके हैं| 25% तक विजुअल को छोटा किया गया है| इस फिल्म के गाने मस्त मलंग को भी 7 सेकंड का क्लिप काट दिया गया है | जबकि बात करें इसके अंत में तो 63 सेकंड का क्लिप जोड़ा गया है | अब इस तरह से बड़े मियां छोटे मियां की रनटाइम 2 घंटे 44 मिनट से घटकर 2 घंटे 38 मिनट कर दिया गया है|