Aston Martin Vantage: 2024 में भारत में लांच हुई नई सुपर कर डिजाइन एंड फीचर्स बना देंगे आपके दीवाने

shubhamRaj
shubhamRaj
4 Min Read
Aston Martin Vantage

Aston Martin Vantage : ब्रिटिश कार कंपनी एस्टन मार्टिन ने अपनेअपने फैंस को दिया बड़ा झटका, जिसमें उसने अपने पॉपुलर 2025 विंटेज कार भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है| वही बताया जा रहा है कि, यह कर उसने 2024 फरवरी में ग्लोबल मार्केट में पेश की थी| इस अपडेटेड वर्जन एस्टन मार्टिन विंटेज में एकदम नया इंटीरियर देखने को मिलेगा| साथ ही कंपनी के तरफ से इसमें इसके इंजन की पावर को भी बढ़ाया गया है| चलिए इस कर के बारे में कुछ और डिटेल भी जानते हैं|

Aston Martin Vantage Price In India

एस्टन मार्टिन विंटेज कार की प्राइस की बात करें तो, कंपनी की तरफ से यह जानकारी सामने आ रही है कि, इस कर की EX शोरूम प्राइस इंडिया में 3.99 करोड़ होने वाले हैं| जो इसकी लग्जरी फीचर्स और कंफरटेबल को नजर रखते हुए एक अच्छी प्राइस है|

Image Credit : Social Media

Aston Martin Vantage Top Speed

बात करें इस कर के टॉप स्पीड की दो कंपनी क्लेम करती है कि इस कर की टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा | बात करें इस कार के एक्सीलरेशन की तो मात्र 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड महज 3 .4 सेकंड में पकड़ लेती है जो कि इससे एक सुपरफास्ट कार बनती है|

Read More

Image Credit : Social Media

Aston Martin Vantage Design Changes

2025 के इस एस्टन मार्टिन विंटेज के एक्सटीरियर में आपको थोड़ा बहुत चेंज देखने को मिलेगा| बात करें इसमें हेडलाइट की तो आपको इसमें मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट देखने को मिलेगा| और साथ ही एक रियर बंपर और बड़ा ट्रेलर पाइप दिया गया है| साथी आपको इस सुपर कार में एक नया और बड़ा 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है, जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को काफी हद तक बेहतर बनाएगा| इसमें एक ओवर हॉल डैशबोर्ड के साथ 11 स्पीकर 390 वॉट ऑडियो सिस्टम भी मिलता है| यानी इसमें म्यूजिक सुनने का मजा कई गुना बढ़ जाएगा|

Aston Martin Vantage Engine Power

इसमें आपको 4.0 लीटर ट्विन टर्बो चार्ज v8 इंजन दिया गया है| जो मैक्सिमम 665bhp की पावर और 800 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है| इसके पिछले वजन की आंकड़े 510bhp और 685 न्यूटन मीटर टॉर्क थे| यानी कि इसके पिछले version से इसके इंजन की पावर में काफी ज्यादा परफॉर्मेंस देखने को मिली है| जो इसे Porsche 911 टर्बो एस और मर्सिडीज़ AMG GT 63 जैसी Super Car से दमदार बनता है| और भी कुछ जानकारियां नीचे दी जा रही है

SpecificationDetails
Fuel TypePetrol
Engine Displacement3998 cc
No. of Cylinders8
Max Power656 bhp @ 6000 rpm
Max Torque800 Nm @ 2750-6000 rpm
Seating Capacity2
Transmission TypeAutomatic
Fuel Tank Capacity73 Litres
Body TypeCoupe
Engine TypeM177 AMG
Valves Per Cylinder4
Compression Ratio8.6
Turbo ChargerTwin
Regenerative Braking

Share this Article
Leave a comment
Lava Yuva 5G होगा सस्ता 5G फोन! 50MP कैमरा के साथ सामने आया टीजर Poco Pad टैबलेट लॉन्च हुआ 2.5K डिस्प्ले के साथ, जानें सबकुछ! Redmi Note 14 Pro में होगा Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर! डिटेल लीक Vivo S19 Pro फोन 16GB RAM, Dimensity 9200 Plus के साथ आया नजर, जानें BoAt Wave Sigma 3 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, 7 दिन चलेगी बैटरी! Vivo S19, S19 Pro कैमरा सेटअप का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ! Honor Magic V Flip में हो सकता है बड़ा कवर डिस्प्ले, कैमरा आइलैंड! Hero MotoCorp जल्द लॉन्च करेगी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Realme GT 6T Launched in India, जानें प्राइस! Infinix Note 40 5G फोन 5000mAh बैटरी, 33W चार्जिंग के साथ लॉन्च!