CMAT 2024: Online Date, आवेदन करने की तिथि हो रही है, समाप्त डायरेक्टली से जल्दी करें आवेदन

shubhamRaj
shubhamRaj
4 Min Read
CMAT 2024

CMAT 2024 : इस एग्जाम के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबरें आ रही है| नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज के दिन यानी 23 अप्रैल 2024 को कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट सीएमएटी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद करने वाली है| अगर आपने अभी तक इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म आवेदन नहीं किया है तो, इसकी एप्लीकेशन प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट पर चल रहा है| जो भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार सीएमएटी 2024 के लिए ऑनलाइन करना चाहते हैं| वह उनके आधिकारिक वेबसाइट cmat.ntaonline.in पर जाकर जल्दी आवेदन करें|

CMAT 2024 ONLINE सुधार विंडो कब खुलेगी

सीएमएटी 2024 के लिए NTA ने यह बताया है कि ऑनलाइन सुधार विंडो 24 अप्रैल से 26 अप्रैल 2024 तक CMAT 2024 के लिए करेक्शन विंडो को खोला जाएगा| तो जिन कैंडिडेट्स ने ऑनलाइन फॉर्म भरते समय कुछ गलतियां की है और उन्हें सुधार करना चाहते हैं उनके लिए अभी समय है| इस सुधार की इस सुधार सुविधा के माध्यम से उम्मीदवार अपना सीएमएटी 2024 की आवेदन में बदलाव कर सकेंगे| उम्मीदवार को अपने आवेदन पत्र में बदलाव करने के लिए LOGIN क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा|

Read More

CMAT 2024 ONLINE FORM FEE

बात करें इस एग्जाम के लिए ऑनलाइन फॉर्म में को भरने के लिए लगने वाले फीस की तो इसमें अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क तय किया गया है| जो नीचे इस प्रकार तबले के रूप में दिया जा रहा है तो ध्यान से पढ़ कर समझ ले|

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य पुरुष2000/- रुपये
आरक्षित श्रेणी, महिला, और थर्ड जेंडर1000/- रुपये
CMAT 2024 ONLINE FORM FEE
Image Credit : MBA Service

CMAT 2024 ONLINE APPLY कैसे करें

इस एग्जाम के लिए ऑनलाइन फॉर्म को घर बैठे ही आप खुद से अप्लाई कर सकते हैं| अगर कोई व्यक्ति खुद से अप्लाई नहीं कर सकता है, तो नीचे दी जाए रही स्टेप्स को ध्यान से पढ़ कर फॉलो करके आप खुद से घर पर ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं

कदमविवरण
विशिष्ट URL पर जाएंcmat.ntaonline.in/frontend/web/site/login
CMAT 2024 लिंक पर क्लिक करेंहोम पेज पर CMAT 2024 लिंक पर क्लिक करें।
पंजीकरण विवरण दर्ज करेंनए पेज पर उम्मीदवारों को पंजीकरण विवरण दर्ज करना होगा।
सबमिट पर क्लिक करेंपंजीकरण विवरण भरने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें।
लॉगइन करेंअब पेज पर लॉगइन करें।
आवेदन शुल्क भरेंलॉगइन करने के बाद, आवेदन शुल्क भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
पेज डाउनलोड और हार्ड कॉपी लेंअंत में, पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी लें।
ONLINE APPLY कैसे करें

डायरेक्ट लिंक- cmat.ntaonline.in/frontend/web/site/login

CMAT 2024 EXAM Pattern

इस एग्जाम के पैटर्न के बारे में बात करें तो इसमें आपको डाटा व्याख्या, तार्किक तर्क, भाषा की समाज और सामान जागरूकता, नवाचार जैसे प्रश्न शामिल होंगे| यह एग्जाम आपको सिर्फ इंग्लिश लैंग्वेज में ही देखने को मिलेगा| साथी आपके एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी देखने को मिलेगी| जिसमें प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा| और प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे| और गलत उत्तर के लिए कुल अंक में से एक अंक काट लिया जाएगा| तो एग्जाम देने से पहले अच्छी तरह से तैयारी कर ले|

Share this Article
Leave a comment
Lava Yuva 5G होगा सस्ता 5G फोन! 50MP कैमरा के साथ सामने आया टीजर Poco Pad टैबलेट लॉन्च हुआ 2.5K डिस्प्ले के साथ, जानें सबकुछ! Redmi Note 14 Pro में होगा Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर! डिटेल लीक Vivo S19 Pro फोन 16GB RAM, Dimensity 9200 Plus के साथ आया नजर, जानें BoAt Wave Sigma 3 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, 7 दिन चलेगी बैटरी! Vivo S19, S19 Pro कैमरा सेटअप का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ! Honor Magic V Flip में हो सकता है बड़ा कवर डिस्प्ले, कैमरा आइलैंड! Hero MotoCorp जल्द लॉन्च करेगी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Realme GT 6T Launched in India, जानें प्राइस! Infinix Note 40 5G फोन 5000mAh बैटरी, 33W चार्जिंग के साथ लॉन्च!