CUET UG 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CUET UG 2024 एग्जाम के लिए परीक्षा का डेट शीट डिटेल में जारी कर दिया है| देशभर में 200 से ज्यादा यूनिवर्सिटी में सीयूईटी यूजी की परीक्षा में दाखिल किया जाएगा| इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया काफी पहले ही खत्म हो चुकी है| सीयूईटी यूजी 2024 डेटशीट आप इसके ऑफिशल वेबसाइट cuetug.ntaonline.in/ cuet.samarth.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं|
CUET UG 2024 Exam Date
किसी भी संस्थान द्वारा लिए गए एग्जाम का एक अपना समय होता है, उसी मुताबिक वह एग्जाम पूरे देश भर में ली जाती है| सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए आपको 15 May से 31 May 2024 तक के डेट अनाउंस की थी| हालांकि अब यह न्यूज़ आ रही है कि, आपको यह परीक्षा को सिर्फ 7 दिनों में ही पूरा करवा लिया जाएगा| CUET देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है, जिसमें हर साल लाखों स्टूडेंट परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं| 15 May से 24 May 2024 के बीच आयोजित की जाएगी| लोकसभा चुनाव 2024 के चलते डेट बदलने के बात की गई थी, लेकिन अब कुछ ऐसा नहीं होगा|

CUET UG 2024 Exam Pattern
बात करें एग्जाम को लेकर तो खबर आ रही है की, परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी| इसलिए विषय के लिए 1.5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है| उनकी परीक्षा पेन और पेपर मोड़ के साथ हाइब्रिड मोड में ली जाएगी| यूजीसी के अध्यक्ष ने कल ही बताया था कि, NTA 2024 डेट शीट जारी करने की तैयारी में लगे हुए हैं| CUET UG में ज्यादा रजिस्ट्रेशन वाले विषयों की परीक्षा OMR Sheet पर ली जाएगी| यह सूचना पहले ही दे दी गई है|

CUET UG 2024 Date Sheet
CUET UG परीक्षा में आपको Total 63 टेस्ट पेपर देखने को मिलेंगे| 15 से 18 May तक इस एग्जाम की ऑफलाइन मोड में ही होगी| वही इस परीक्षा को 21 से 24 May 2024 तक की परीक्षा को ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा| NTA के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 15 विषयों के लिए परीक्षा आपको पेन पेपर के मोड में देना होगा| और अन्य 48 विषयों के लिए आपको परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड पर लिया जाएगा| इस हिसाब से आपको Total 63 विषयों की परीक्षा देनी होगी|