Bajrangi Bhaijaan 2: Release Date, Budget फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट है तैयार, आया बड़ा अपडेट

shubhamRaj
shubhamRaj
3 Min Read
Bajrangi Bhaijaan 2

Bajrangi Bhaijaan 2 : सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान ने जब सिनेमा घरों में कदम रखा था| तब उसने दर्शकों को खूब मनोरंजन किया था| इसके बाद से लगातार इसके अगले Part पर चर्चा हो रही है| इस प्रकार एक बार फिर इस फिल्म की अगली Part सुर्खियों में चल रही है| इस फिल्म को लेकर कई बड़े नई जानकारियां सामने आ रही है| जिसे सुन सलमान खान के प्रशंसक काफी उत्साहित हो रहे हैं| निर्माता ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार कर ली है लेकिन, इस फिल्म के बनने में अभी भी कुछ रुकावटें आ रही है|

Image Credit : Youtube

Bajrangi Bhaijaan 2 फिल्म में किस चीज का है इंतजार

इस फिल्म को लेकर अपडेट आ रहे हैं कि, फिल्म की स्क्रिप्ट तो तैयार है लेकिन, सलमान खान ने अभी इस फिल्म में अपना रोल निभाने से इनकार कर रहे हैं| बजरंगी भाईजान की कहानी के लेखक और SS राजा मौलि के पिता विजेंद्र प्रसाद की और से स्क्रिप्ट जल्द ही सलमान खान को सुनाई जाएगी| अगर सलमान खान इस स्क्रिप्ट को सुनकर अपना सहमति देते हैं तो शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी| डायरेक्टर ने आगे बताया है कि, हम अभी फिल्म की शूटिंग नहीं कर रहे हैं इस खबर से फैंस के बीच उत्साह के लहर दौड़ रही है|

Image Credit : Youtube

Bajrangi Bhaijaan 2 Movie Trailer

बात करें इस फिल्म की ट्रेलर की तो यूट्यूब पर इस फिल्म की ट्रेलर की फर्स्ट झलक रिलीज कर दी गई है| जिसे देखकर फैंस काफी उत्साहित हो रहे हैं| और वह अनुरोध कर रहे हैं कि, यह फिल्म जल्द से जल्द उन्हें सिनेमाघर में देखने को मिले|

Read More

Movie Trailer

Bajrangi Bhaijaan 2 Budget

बात करें इस फिल्म की बजट की इस फिल्म के बजट को लेकर डायरेक्टर ने बताया है कि, यह फिल्म करीबन 150 से 200 करोड रुपए की लागत से बनाई जाएगी| जो कि इस फिल्म के हिसाब से ठीक-ठाक बजट प्रतीत होती है| इसके पहले PART में काफी ज्यादा कमाई की थी| तो इसके डायरेक्टर का कहना कि यह PART भी खूब कमाई करेगी|

Bajrangi Bhaijaan 2 Release Date

बात करें इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर तो अभी इसके फिल्म के डायरेक्टर ने इस मामले में यह बताया है कि, अभी फिल्म की शूटिंग ही नहीं चालू हुई है तो रिलीज डेट को बताना अभी थोड़ा मुश्किल हो सकता है| लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक माने तो यह फिल्म आपको 2026 के अंत तक देखने को मिल सकता है|

Share this Article
Leave a comment
Lava Yuva 5G होगा सस्ता 5G फोन! 50MP कैमरा के साथ सामने आया टीजर Poco Pad टैबलेट लॉन्च हुआ 2.5K डिस्प्ले के साथ, जानें सबकुछ! Redmi Note 14 Pro में होगा Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर! डिटेल लीक Vivo S19 Pro फोन 16GB RAM, Dimensity 9200 Plus के साथ आया नजर, जानें BoAt Wave Sigma 3 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, 7 दिन चलेगी बैटरी! Vivo S19, S19 Pro कैमरा सेटअप का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ! Honor Magic V Flip में हो सकता है बड़ा कवर डिस्प्ले, कैमरा आइलैंड! Hero MotoCorp जल्द लॉन्च करेगी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Realme GT 6T Launched in India, जानें प्राइस! Infinix Note 40 5G फोन 5000mAh बैटरी, 33W चार्जिंग के साथ लॉन्च!