Furiosa Movie Update : हॉलीवुड की फिल्म MAD MAX की अगली पार्ट ‘फ्यूरियोसा’ जल्द ही सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है| इस फिल्म का निर्देशक जॉर्ज मिलर ने इसके प्रति कुछ खुला से किए हैं| कि इस फिल्म के एक 15 मिनट के सीन को बनाने में लगभग 78 दिन का समय लग गया| जो अपने आप में एक लंबा समय होने वाला है
Furiosa Film Scene Update
इस फिल्म के निर्देशक जॉर्ज मिलर ने यह बताते हुए कहा है कि, इस फिल्म का सिर्फ 15 मिनट के एक्शन सीन को बनाने में रोज 200 स्टंटमैन मौजूद रहते थे| फिर भी इस सीन को पूरी तरह से पूरा करने में लगभग 78 दोनों का समय लगा हैं| तो आप सोच सकते हैं कि, इस फिल्म में आपको किस लेवल का एक्शन सीन देखने को मिलने वाला है|

Furiosa Movie Release Date
इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर तो इस फिल्म के डायरेक्टर जॉर्ज मिलर ने यह बताते हुए कहा है कि, यह फिल्म आपको 24 May 2024 को वार्नर ब्रदरस के द्वारा सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी| इस फिल्म में आपको अन्या-टेलर जॉय के अलावा टॉम बर्क, एंगल सैम्पसन, डैनियल वेबर और नाथन जोन्स भी अपनी अहम भूमिका निभाते हुए नजर दिखाई देंगे|

जॉर्ज मिलर का कहना है कि इस फिल्म की बजट तकरीबन US$233 million होने वाला है| जो कि भारतीय रुपए में तकरीबन 21500 करोड़ रूपया होता है| यह बताई जा रही है कि, यह ऑस्ट्रेलिया की सबसे महंगी फिल्म प्रोडक्शन होगी|