Digital Marketing Course : भारतीय इंटरनेट यूजर्स की संख्या देखकर लोगों ने अपना ऑफलाइन बिजनेस ऑनलाइन ले जाने के लिए शुरुआत कर दिए हैं| safalta.com वेबसाइट ने युवाओं के SKILL के लिए अपडेट किया है, कि BA, B.Sc और B.com की पढ़ाई कर रहा है|मार्केटिंग व ग्राफिक डिजाइन के खास कोर्स उन्होंने लॉन्च किए हैं| स्टूडेंट इन कोर्स को सीख कर अपना शानदार करियर बना सकते हैं| इस कोर्स को सीख कर कई युवाओं ने डिजिटल सेक्टर में अपना करियर बनाया है|
Digital Marketing Course kya hai ?
Digital Marketing Course और सभी स्किल की तरह डिजिटल मार्केटिंग भी एक प्रकार की स्किल है, जिसमें आप वेबसाइट बनाने के साथ-साथ अच्छी वेबसाइट डिजाइन करना भी सिखाते हैं| और यूजर एक्सपीरियंस को समझ कर संचार के जरिए ग्राहकों तक अपना डिजिटल प्रोडक्ट को पहुंचते हैं| डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कोर्स सीकर आप नए-नए संचार के जरिए यूजर्स तक सामान पहुंचाने की कला सीख सकते हैं| इसमें और भी कई प्रकार के मार्केटिंग शामिल है, जैसे सोशल मीडिया मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, सर्च इंजन मार्केटिंग, इत्यादि|
ADVANCE Digital Marketing मैं कौन सी खास बातें होती है
ADVANCE Digital Marketing में खास बातें की बात करें तो, कुछ इस प्रकार हैं| जो आपको नीचे टेबल में दिए जा रहे हैं:
विशेषता | विवरण |
---|---|
लाइव इंटरेक्टिव क्लासेज | 150 घंटे |
प्लेसमेंट | 100% |
लर्निंग टूल्स | 20 |
इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स | 10 |
लाइव प्रोजेक्ट और केस स्टडीज | 8 से अधिक |
गूगल सर्टिफाइड एक्सपीरिएंस्ड फैकल्टीज | हाँ |
साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन | हाँ |
मास्टर क्लास | इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा |

Digital Marketing Course के साथ अपना करियर कैसे बना सकते हैं
अगर आप इसके साथ कैरियर बनाना चाहते हैं| तो आप ग्रेजुएट भी कर रहे हैं, तो भी कोई प्रकार की दिक्कत नहीं है| देश के जानी-मानी कंपनी एडिटर कंपनी सफलता ने युवाओं के मदद के लिए कई प्रोफेशनल स्किल लॉन्च किए हैं| जहां आप घर बैठे खुद को किसी की फील्ड में प्रोफेशनल बनाने के योग हो सकते हैं| यहां डिजिटल मार्केटिंग की और भी कई सारी कोर्स मौजूद देखने को मिलेगी| अगर आप एक बार इन कोर्स को अच्छी तरह से समझ कर अप्लाई करते हैं| तो आपको बेनिफिट जरूर मिलेगा|