Bajaj Pulsar NS400: राइडर्स के लिए है एक अच्छी खुशखबरी बजाज लाने जा रहा है, NS सेगमेंट का सबसे बड़ा बाइक NS400 | जो जल्द ही बजाज ऑटो के शोरूम में गूंजने वाली है| क्योंकि यह उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन बाइक होने वाली है| बजाज कंपनी ने आखिरकार इसका लॉन्च डेट कंफर्म कर दिया है| रिपोर्टर्स के अनुसार हमें यह पता चला है कि बजाज अपना यह बाइक 3 May 2024 को लॉन्च करने वाली है| और बताया जा रहा है, कि इस बाइक में आपको पेरिमीटर फ्रेम देखने को मिलेगा| जिसमें आगे की तरफ आप साइड दो फोर्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन मिलने वाला है|
Bajaj Pulsar NS400 Launch Date
बजाज बाइक कंपनी ने अब तक का सबसे बड़ा धमाका करने जा रही है| वह अपने अब तक की सबसे पावरफुल बाइक NS400 को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है| उन्होंने बताया है कि, यह अगले महीने 3 May 2024 को लांच किया जाएगा| साथ इस बाइक को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है| बजाज के फैंस काफी बेसब्री से इस बाइक का इंतजार कर रहे हैं |

Bajaj Pulsar NS400 Features
बात करें इस बाइक में मिलने वाली फीचर्स की तो बाय कंपनी का दावा है, कि आपको इस बाइक में तीन मोड़ देखने को मिलेंगे | जिनके साथ डुएल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाएगा| यह तीनों मोड बारिश, रोड और ऑन ऑफ हो सकते हैं| साथी आपको इस नई पल्सर की बाइक में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को कंट्रोल के लिए भी एकदम नया स्विच गियर दिया जाएगा| साथी आपको इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की भी उपलब्धि कराई जाएगी| जिसके राइडर ब्लूटूथ को मजा बाइक चलाते समय ले सकेंगे|
Bajaj Pulsar NS400 Engine
बात करें इस बाइक में मिलने वाली इंजन की तो कंपनी ने इंजन को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है| रिपोर्टर्स के मुताबिक यह बात पता चल रही है, कि आपको इस बाइक में शायद डोमिनार 400 का इंजन देखने को मिल सकता है| जो 373 सीसी के साथ आती है| तो कहीं कुछ यह भी कंपनी कह रही है कि इस बाइक में आपको 399 सीसी का भी इंजन मिल सकता है| जो Duke 390 में दिया जाता है| फिलहाल के लिए तो अभी आपको नहीं पता चलेगा कि कौन सा इंजन मिलने वाला है| जब यह बाइक लांच होगी तब आपको इसका पता चलेगा|
Bajaj Pulsar NS400 Price In india
बात करें इस बाइक की इंडिया में प्राइस तो कंपनी का दावा है कि, यह बाइक आपको 2 लाख से 2.25 लाख तक के प्राइस में देखने को मिल सकता है| अगर यह बाइक इस प्राइस पर लॉन्च होती है तो 400cc में आने वाली अभी तक में सबसे सस्ती बाइक होगी|
