Chamkila Movie Review: चमकीला मूवी के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने पंजाब के सिंगर अमर सिंह चमकीला पर एक फिल्म बनाई है| जो अभी नेटफ्लिक्स पर ट्रेडिंग में हो रही है| फिल्म दिखाया गया है कि दिलजीत दोसांझ अमर सिंह के किरदार निभाते नजर आ रहे हैं| साथी इस फिल्म में आपको एक्ट्रेस के रूप में परिणीती चोपड़ा देखने को मिलेगी जो उनकी पत्नी का रोल निभा रही है| यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में रही है|जानिए कैसी है नेटफ्लिक्स की यह मूवी अमर सिंह चमकीला, पढ़े मूवी का फुल रिव्यू|
Chamkila Movie Review जानिए कैसी है कहानी
फिल्म की कहानी पंजाब के सिंगर अमर सिंह चमकीला की है| फिल्म में आपको अमर सिंह चमकीला के जिंदगी के अहम हिस्से को दिखाया गया है| उनके लाइफ के सारे सीन को इम्तियाज अली ने पर्दे पर उतारा है| हालांकि वही चमकीला की जिंदगी के बारे में कोई नई बात नहीं पेश कर पाते हैं| रिपोर्टर्स के मुताबिक यह बात पता चली है, कि पंजाब में देखते ही देखते चमकीला के नाम से सबसे अधिक हिट एल्बम देने का रिकॉर्ड बन गया था| फिल्म नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है, तो जल्दी से देखें|

दिलजीत दोसांझ की अब तक की ‘बेस्ट’ फिल्म Chamkila Movie Review
इस फिल्म का देखने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर काफी सारी ट्वीट कर ट्वीट शेयर किया |जिन्होंने उन्होंने यह बताया कि यह दिलजीत दोसांझ की अभी तक की सारी फिल्मों में से बेस्ट फिल्म है| इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने अपना हुनर का हौसला अच्छी तरह से दिखाते नजर आए हैं| इस फिल्म में आपको कई सारे रोएं खड़े कर देने वाले दृश्य देखने को मिलेंगे| इस फिल्म में हर सीन में दिलजीत दोसांझ ने अमर सिंह चमकीला बनाकर उनके लाइफ में घटनाओं को झेला |है दिलजीत दोसांझ ने अमर सिंह चमकीला के किरदार में सभी फैंस को काफी पसंद आए हैं|

चमकीला बन चमक गए दिलजीत दोसांझ Chamkila Movie Review
अमर सिंह चमकीला मूवी में दिलजीत दोसांझ की एक्टिंग की परफॉर्मेंस देखकर फैंस लोग हिल गए हैं| फैंस का कहना है कि चमकीला का यह रोल दिलजीत से बेहतर कोई और नहीं कर सकता था| हर एक सीन में उन्होंने ऐसा परफेक्शन किया है, जिसे देख बार-बार फैंस बोलने पर मजबूर हो गए कि वाह क्या मूवी बनाई है| दमदार अभिनय से तो इन्होंने कई बार फैंस का दिल जीते आ रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने एक ऐसा किरदार निभाया जिनसे उनकी तस्वीर लोगों के मन में बस गई है| वहीं परिणीति चोपड़ा ने भी अपना रोल काफी खूब निभाया है|
Chamkila Movie Review On Youtube
इस फिल्म की ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज होते हैं लोगों को ऐसा लगा की फिल्म अच्छी नहीं है| किसी को लगा की फिल्म अच्छी है |लेकिन जब यह फिल्म असलियत में रिलीज हुई, तो फैंस के दिमाग हिल गए और फैंस ने कहा कि, वाह दिलजीत दोसांझ ने क्या ही एक्टिंग कर या फिल्म बनाई है|