CTET Exam Date July 2024: योग्यता, Admit Card & Many More

shubhamRaj
shubhamRaj
5 Min Read
xr:d:DAGB0ItUytc:50,j:263885193083614621,t:24041207

CTET Exam Date:  Central Board of Secondary Education (CBSE) के द्वारा शिक्षक की परीक्षा ले जाती है| जिस भी व्यक्ति को सरकारी शिक्षक की नौकरी चाहिए| उन्हें इस परीक्षा को पास करने पड़ती है| उसके बाद आगे की तैयारी करने के बाद आप इस परीक्षा के माध्यम से सरकारी शिक्षक के एक अच्छे पद पर नौकरी पा सकते हैं|

CTET Exam Date 7 जुलाई को होगी परीक्षा

CTET Exam Date 2024 संस्था के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह परीक्षा 7 जुलाई 2024 को होने जा रही है| इस परीक्षा को पास करने के लिए कैंडिडेट्स को अच्छे रूप से तैयार करनी पड़ती| शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी पाने की एक सुनहरा ऑप्शन आपको इस एग्जाम को पास करने के बाद मिलती है| जिसका लाभ उठाकर आप सरकारी शिक्षक बन सकते हैं| और अपने भविष्य को सुधार सकते हैं| एग्जाम दो शिफ्ट में संपन्न होगा पहले शिफ्ट में पेपर 1 दिया जाएगा| जिसका समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 तक होगा | वहीं दूसरी शिफ्ट में पेपर 2 दिया जाएगा जिसका समय दोपहर 2:00 बजे से लेकर 4:30 तक एग्जाम लिया जाएगा|

CTEET EXAM DATE JULY 2024 VIDEO

Read More

CTET Exam क्या है ?

यह एक प्रकार का एग्जाम है जिसे Central Board of Secondary Education (CBSE) के द्वारा कंडक्ट किया जाता है| इस एग्जाम के माध्यम से विभिन्न प्रकार के सरकारी स्कूलों में शिक्षक के रूप में नौकरी प्राप्त करने का एक माध्यम है| यह परीक्षा केंद्र सरकार के अंतर्गत ली जाती है| इस परीक्षा को देने के लिए योग्यता कम से कम आप इंटर पास होने चाहिए| इसके बाद वह CTET Exam Paper 1 Primary Level के लिए Apply कर सकते हैं |

CTET Exam Dates (Important)

EventDate
Application Begin7 March 2024
Last Date for Apply Online2 April 2024
Last Date for Fee Submission2 April 2024
Exam Date7 July 2024
CTEET EXAM DATE JULY 2024 SHEET
Image Credit : WBHRB

CTEET EXAM 2024 FEE

CTEET EXAM 2024 के फी के बारे में बात करें तो, आपको इसमें अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग अमाउंट देने पढ़ेंगे| इस परीक्षा में फीस देने के बाद ही आप एप्लीकेशन की प्रक्रिया को पूरी मानी जाएगी | और आप परीक्षा देने के लिए तैयार होंगे |कुछ और भी जानकारियां इस प्रकार नीचे दी जा रही है:

Single Paper के लिए

CategoryFee
General / OBC / EWS₹1000
SC / ST / PH₹500
CTEET EXAM FEE 2024

 Junior and Primary दोनों के लिए

CategoryFee
General / OBC / EWS₹1200
SC / ST / PH₹600
CTEET EXAM FEE 2024

CTET Exam 2024 Eligibility

CTET Exam को देने के लिए आपके पास या एलिजिबिलिटी होना जरूरी है| जिसके पूरा करने के बाद ही कैंडीडेट्स परीक्षा में बैठ सकते हैं| अपने एलिजिबिलिटी को देखने के लिए  ncte.gov.in पर क्लिक करके संस्था के द्वारा दी गई सूचना को ध्यान से पढ़ें|

CTEET 2024 EXAM ELIGIBLITY

CTET Exam Apply Online

अब बताते हैं कि आप अप्लाई कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर आसानी से कर सकते हैं आपको इस एग्जाम का फॉर्म भरने की प्रक्रिया निम्न प्रकार नीचे दी जा रही है:

StepDescription
Step 1CTET की Official Website पर जाकर Apply Online पर क्लिक करें।
Step 2सबसे पहले यहाँ पर माँगे गए सभी Details को भरकर रजिस्ट्रेशन कर ले।
Step 3अब इस फ़ॉर्म में Photographs and Signature को Upload कर ले।
Step 4इसके बाद Application Fee Payment करके फ़ॉर्म Submit कर लें ।
Step 5अंत में Application Form का Printout निकालकर आगे के लिए सुरक्षित रखे।
CTET Exam Apply Online Process

CTET Exam Date 2024 Admit Card

इस परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा के पहले जारी की जाएगी| इसका अभी कोई डेट नहीं आया है| एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर ऑफिशल वेबसाइट  ncte.gov.in लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करना होगा| इसके बाद ही उन्हें केंद्र का पता चलेगा|

CTET Exam Date 2024 Postponed

CTET Exam Date 2024 परीक्षा 7 जुलाई 2024 को होने जा रही है| CTET Exam Date 2024 Postponed से संबंधित अभी कोई भी एग्जाम डेट नहीं आया है|

Share this Article
Leave a comment
Lava Yuva 5G होगा सस्ता 5G फोन! 50MP कैमरा के साथ सामने आया टीजर Poco Pad टैबलेट लॉन्च हुआ 2.5K डिस्प्ले के साथ, जानें सबकुछ! Redmi Note 14 Pro में होगा Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर! डिटेल लीक Vivo S19 Pro फोन 16GB RAM, Dimensity 9200 Plus के साथ आया नजर, जानें BoAt Wave Sigma 3 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, 7 दिन चलेगी बैटरी! Vivo S19, S19 Pro कैमरा सेटअप का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ! Honor Magic V Flip में हो सकता है बड़ा कवर डिस्प्ले, कैमरा आइलैंड! Hero MotoCorp जल्द लॉन्च करेगी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Realme GT 6T Launched in India, जानें प्राइस! Infinix Note 40 5G फोन 5000mAh बैटरी, 33W चार्जिंग के साथ लॉन्च!