Bade Miyan Chote Miyan: बड़े मियां छोटे मियां मूवी होने जा रही है कल रिलीज| इस फिल्म में बहुत दिनों के बाद अक्षय कुमार आने वाले हैं, एक्शन अवतार में नजर साथी उनके साथ किरदार निभा रहे हैं| टाइगर श्रॉफ जिनके साथ मिलकर धांसू एक्शन सीन करते दिखाए जाएंगे| फिल्म इन दिनों काफी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है| बताया जा रहा है, की फिल्म पहले 10 अप्रैल यानी आज के दिन ही रिलीज होने वाली थी| लेकिन यह एक दिन बाद 11 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है| डायरेक्टर का मानना है, कि इस दिन छुट्टी होने के कारण उनके फर्स्ट ओपनिंग कलेक्शन पर प्रभाव पड़ सकता है|
Bade Miyan Chote Miyan कर रही है ट्रेंड
Bade Miyan Chote Miyan में बताया जा रहा है, कि ट्विटर पर फिल्म को लेकर फैंस का काफी एग्रेसिव क्रेज देखने को मिल रहा है| लोगों का यह कहना है, कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है| इसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का ढेर सारा जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलने वाला है| अक्षय कुमार की फैन में ट्विटर पर फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं |उन्होंने यूट्यूब पर शांत रस का भी एक वीडियो शेयर किया है| जिसमें फिल्म की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं|

Bade Miyan Chote Miyan Movie Quick Review
बड़े मियां छोटे मियां 11 अप्रैल को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी बड़े पर्दे पर आग लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार है |फिल्म 10 अप्रैल यानी आज का रिलीज होने वाले थे| इसका उसकी टीज़र काफी दिलचस्प था, फैंस ने उन्हें काफी सारा प्यार दिया|

Bade Miyan Chote Miyan पर क्या बोले फैन
इस फिल्म को लेकर फैंस का अलग-अलग रिव्यू आ रहा है| एक फैन ने लिखा “खेल तो अभी शुरू हुआ है प्रलय आ रही है बस एक दिन में” छोटे मियां कल थिएटर में देखने को मिलेंगे| अगर आपने अभी तक टिकट नहीं बुक किया है, तो जल्दी से टिकट बुक कर ले | सलमान खान ने भी दी है, दोनों को कुछ दिन पहले ही फिल्म के लिए बधाइयां| उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, बड़े मियां छोटे मियां अक्की और टाइगर दोनों को बधाई हो| फिल्म बहुत हिट होगी |
Bade Miyan Chote Miyan के पहले दिन के एडवांस बुकिंग आंकड़े
Bade Miyan Chote Miyan पहले दिन की एडवांस बुकिंग काफी शानदार हुई है पहले ही दिन के एडवांस बुकिंग से ही चार करोड रुपए का आंकड़ा पार किया है| Sacnik की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की कुल 158321 टिकट ऑनलाइन बेची गई है| इससे उन्होंने बताया है कि उन्हें 4 करोड़ 11,67,749 रुपए की कमाई हो चुकी है | रिपोर्टर्स के माने तो बताया जा रहा है कि 10 अप्रैल रात 11:00 बजे तक विकेट टिकटों के अनुसार इस बताया गया है डायरेक्टर कह रहे हैं की फिल्म के रिलीज होने से कुछ वक्त पहले तक एडवांस बुकिंग होती रहेगी इस फिल्म को पांच भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है तमिल, तेलगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी |