Honor ने सितंबर 2023 में Magic V2 और Porsche Design के साथ Magic V2 RSR लॉन्च किया। जल्द ही सबसे पतला और हल्का फ्लिप फोल्डेबल स्मार्टफोन, Honor Magic V Flip लॉन्च हो सकता है।
Honor Magic V2 और Magic V2 RSR में Snapdragon 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर है, 6.43 इंच OLED कवर डिस्प्ले और 7.92 इंच इनर OLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है|
पिछले वर्ष सितंबर में Honor Magic V2 को लॉन्च किया गया था। Honor ने Porsche Design के साथ मिलकर Magic V2 RSR का स्पेशल एडिशन पेश किया था|
Honor का पहला क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन Magic V Flip जल्द लॉन्च हो सकता है।Magic V Flip में बड़ा कवर डिस्प्ले और सर्कुलर कैमरा आइलैंड हो सकता है|
यह सबसे पतला और हल्का फ्लिप स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है। इसका मुकाबला Samsung Galaxy Z Flip 6 से होगा|
Honor Magic V Flip को इस वर्ष की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। Honor ने इंटरनेशनल मार्केट्स में कुछ बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।
Honor ने Magic V2 और Magic V2 RSR को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में इंटरनेशनल मार्केट्स में पेश किया था|