SRH vs PBKS: 2 रन से हारी पंजाब किंग्स, ठहराया कप्तान शिखर धवन को कसूर बार

shubhamRaj
shubhamRaj
4 Min Read
xr:d:DAGB0ItUytc:9,j:1940349947667297614,t:24041007

SRH vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 23व मैच रोमांच से भरपूर रहा जो आखिरी ओवर तक चला| इस मैच में पंजाब को अंत तक पहुंच कर हर मारना पड़ा| पंजाब किंग्स के लिए बहुत ही शर्म की बात है कि उन्होंने सिर्फ दो रन से हार गई| खिलाड़ियों ने इसके बाद कप्तान शिखर धवन को ठहराया दोषी|सनराइजर्स हैदराबाद के पॉइंट्स में कोई खास बदलाव नहीं हुआ| युवा नीतीश रेड्डी की 37 गेंद पर खेली 64 रन की महत्वपूर्ण पारी की मदद से ही सनराइजर्स हैदराबाद जीत पाई|

SRH vs PBKS Match Details

आईपीएल का 23 व मैच बेहद ही रोमांचक रहा था| मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था | यह मैच पूरी ओवर तक चला पंजाब किंग्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के स्कोर का पीछा करने में नाकाम रही | मगर पंजाब किंग्स यह मैच दो रन से हार गई| इस हार के बाद पीकेएस प्वाइंट्स छठे नंबर पर आ गई| पंजाब किंग्स के हर की वजह मैच के बाद टीम के कप्तान शिखर धवन ने बताया इसकी वजह|

SRH vs PBKS शिखर धवन ने किसे ठहराया कसूरवार?

PBKS के कप्तान शिखर धवन ने अपने बयान के मुताबिक बताया कि बल्लेबाजी के दौरान आखिरी ओवर में एसआरएच के छोड़े गए कैच को जिम्मेदार ठहराय और उन्होंने यह भी बताया कि वह उनसे उनकी बल्लेबाजी से नाराज है| उन्होंने बताया कि आखरी ओवर पर कैच छूट जाना भी निराशा जनक है| इससे उनका मानना था, कि अगर वह यह कैच पकड़ा जाता तो उनके स्कोर में 10 से 15 रन का कमी हो सकती थी| युवा खिलाड़ी शशांक और आशुतोष का लगातार अच्छा प्रदर्शन आखिरी तक मैच को खत्म करने की उम्मीद जगाते रहे थे| इतनी नजदीक आकर हार कबूल करने पर भविष्य में होने वाली मैच के लिए विश्वास मिलेगा| जिसे वह अपनी कमियों को दूर कर पाएंगे|

Read More

SRH vs PBKS स्कोरकार्ड

पंजाब में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था | एसआरएच के लिए नीतीश कुमार रेड्डी ने सभी से शानदार बल्लेबाजी की थी| उन्होंने 37 गेंद में 64 रन बनाकर पांच छक्के और चार चौके शामिल किए थे| वहीं पर हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 183 रन बॉर्डर पर लगाने में सक्षम रही थी| इसके बाद जब पंजाब की टीम मैदान में उतरती है| पंजाब के लिए शशांक सिंह ने 25 गेंद में 46 रन जड़कर पारी खेली| पीकेएस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर मात्र 180 रन बनाने में ही कामयाब हो पाए जिसके कारण उन्हें दो रनों से हार स्वीकार करनी पड़ी|

Image Source: Livemint
रैंकटीममैचजीतहारबेनतीजाअंकनेट रन रेट
1राजस्थान रॉयल्स440081.120
2कोलकाता नाइट राइडर्स431061.528
3लखनऊ सुपर जायन्ट्स431060.775
4चेन्नई सुपर किंग्स532060.666
5सनराइजर्स हैदराहाद532060.344
6पंजाब किंग्स52304-0.196
7गुजरात टाइटन्स52304-0.797
8मुंबई इंडियंस41302-0.704
9रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू51402-0.843
10दिल्ली कैपिटल्स51402-1.370
SRH vs PBKS Match SCORE BOARD
  • SRH ने रेड्डी की पारी के कारण 182/9 का स्कोर बनाया।
  • घरेलू टीम ने 10वें ओवर में चार विकेट पर 66 रन पर संघर्ष किया था।

Share this Article
Leave a comment
Lava Yuva 5G होगा सस्ता 5G फोन! 50MP कैमरा के साथ सामने आया टीजर Poco Pad टैबलेट लॉन्च हुआ 2.5K डिस्प्ले के साथ, जानें सबकुछ! Redmi Note 14 Pro में होगा Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर! डिटेल लीक Vivo S19 Pro फोन 16GB RAM, Dimensity 9200 Plus के साथ आया नजर, जानें BoAt Wave Sigma 3 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, 7 दिन चलेगी बैटरी! Vivo S19, S19 Pro कैमरा सेटअप का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ! Honor Magic V Flip में हो सकता है बड़ा कवर डिस्प्ले, कैमरा आइलैंड! Hero MotoCorp जल्द लॉन्च करेगी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Realme GT 6T Launched in India, जानें प्राइस! Infinix Note 40 5G फोन 5000mAh बैटरी, 33W चार्जिंग के साथ लॉन्च!