Allu Arjun Birthday 42: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का आज यानी 8 मार्च 2024 का जन्मदिन है| आज अल्लू अर्जुन 42 साल के हो चुके हैं, वह अपना 42 व जन्म दिन मान रहे हैं| बीती रात फैंस की भीड़ अल्लू अर्जुन के घर बाहर उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए पहुंची थी| उनका घर हैदराबाद के जुबली हिल्स में है, इसके दौरान एक वीडियो सामने आया है, जिसमें साउथ स्टार अल्लू अर्जुन अपने फ्रेंड्स को देखकर बहुत खुश नजर आ रहे है|
Allu Arjun का फिल्मी करियर
अल्लू अर्जुन का फिल्मी करियर बहुत ही मुश्किलों के साथ गुजर रहा है| ऐसा नहीं है कि अल्लू अर्जुन को सफलता एकदम से मिल गई| उन्होंने बहुत लंबा रास्ता तय किया है शुरुआती दौर में इस एक्टर के कई फिल्में फ्लॉप हुई थी| उनके करियर ग्राफ को देखते हुए अब तक का उनका पुष्पा द रूल ने साबित कर दिया है ,की तेलुगू सिनेमा में कॉमेडी से लेकर ड्रामा और सेंटीमेंट से लेकर एक्शन तक सब कुछ कर सकते हैं| इसलिए इसमें कोई असचार्ज की बात नहीं है, कि अब तक उन्हें कई बड़े-बड़े अवॉर्ड मिल चुके हैं| जिनमें से एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 6 फिल्मफेयर ऑफ टीम नंदी पुरस्कार भी शामिल है|
आज आएगा ‘पुष्पा 2’ का टीजर
Allu Arjun Birthday 42वां में जन्मदिन के शुभ अवसर पर होने वाला है बवाल क्योंकि, उनकी मच अवेटेड मूवी “पुष्पा 2” का टीजर आज यानि सोमवार को आने वाला है| मेकर्स ने 7 अप्रैल को फिल्म का पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि, अल्लू अर्जुन पुष्प राज के किरदार में नजर आ रहे हैं वहां सिंहासन पर बैठे हुए और उनके पीछे कुछ लोग खड़े हुए नजर भी आ रहे हैं| कुछ दिनों पहले के ही बात है पुष्पा 2 से रश्मिका मंडाना का लुक भी सामने आ चुका है इसमें वहश्रीवल्ली का रोल में नजर आएंगे|

किस दिन रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’
Allu Arjun डायरेक्टर सुकुमार के मुताबिक यह बात सामने आई है कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंडाना पिछले कुछ महीनो से पुष्पा 2 की शूटिंग कर रहे हैं| यह मूवी इस साल 15 अगस्त 2024 को सिनेमा घरों में आएगी|इसका पहला पाठ “पुष्पा द राइज” जिसमें बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा कमाई की थी फिल्म के कहानी से लेकर सभी लीड स्टार की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही थी|
शाह रुख खान और चिरंजीवी के फैन हैं Allu Arjun
Allu Arjun Birthday Special:अल्लू अर्जुन के फूफा चिरंजीवी के बहुत बड़े फैन हैं| उन्होंने अपने फूफा के फिल्म इंद्र द टाइगर जो की एक पॉप्युलर फिल्म थी, उसको करीब 15 बार से भी अधिक बार देख चुके हैं | उन्होंने शाहरुख खान की दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे मूवी कई बार देखी है| उन्होंने लिखा था कि मैं अपनी जिंदगी में सबसे जुदाई पाल तब जिया जब मैं 1995 में फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे देखी थी| 23 साल बाद जब यह फिल्म मैंने दोबारा देखी तो वहां वैसा ही जादू देखा यह फिल्म मेरी लाइफ की सबसे अच्छी फिल्म रही है और शायद याद भी रहेगी|