NS 400: Price, Launch Date, & Specification अब तक की सबसे ज्यादा पावरफुल, “बजाज” की बाइक होगी लॉन्च, यहां देखें पूरी डिटेल

shubhamRaj
shubhamRaj
4 Min Read
NS 400 price specs colour launch date

NS 400 : पल्सर ने लॉन्च पल्सर की अगली बाइक NS 400 की लॉन्च से पहले ही डिटेल्स लीक हो गई है| कंपनी ने इस बाइक की प्राइस काफी ज्यादा कम रखी है| और काफी ज्यादा इसमें फीचर्स देखने को मिल रहे हैं| सुजुकी जिक्सर 250 की प्राइस के आसपास होने वाली है और Triumph स्पीड 400 से काफी काम की कीमत पर आपको मिलने वाला है|

NS 400 Engine

बात करें इस बाइक के इंजन की तो इसमें आपको बजाज कंपनी की तरफ से 373 सीसी एक सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलता है| जो 8000 rpm पर 39.4bhp की पावर जेनरेट करती है| और 6500 rpm पर 35 न्यूटन मीटर की टॉर्क जनरेट करता है| साथ आपको इसमें एसिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिलेंगे|

NS 400 Design

NS400 पल्सर की प्रीमियम बाइक होने वाली है जिसमें आपको डिजाइन के बारे में बात करें तो इसमें नया ग्राफिक्स बॉडी वर्क को काफी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाया गया है| जो पल्सर एनएस 200 के जैसे ही दिखती है| लेकिन यह काफी उससे अलग होने वाली है| इसमें आपको रेडिकल दिखने वाली हैडलाइन देखने को मिलेगी जो डिजाइन में काफी ज्यादा बढ़िया लगेगी| यहां तक की इसमें फ्यूल टैंक का साइज और एक्सटेंशन के अलावा रेडिएटर कॉल भी पल्सर एनएस 200 से अलग दिया गया है|

NS 400 Colours Option

बजाज कंपनी ने इसकी कलर को लेकर अपडेट दिया है कि इसमें आपको चार कलर देखने को मिलने वाला है| जिसमें पहले है ईबोनी ब्लैक, ग्लौसी रेसिंग रेड, मैटेलिक पर्ल व्हाइट, पीटर ग्रे जैसे शानदार कलर्स आपको देखने को मिलेंगे|

NS 400 Price Features

बात करें इस बाइक में फीचर्स की तो इसमें आपको भर भर के फीचर्स दिए गए हैं| जैसे मैं ब्लूटूथ सपोर्ट डुएल दास के साथ कलर एलसीडी डिस्पले देखने को मिलने वाला है| इसके अलावा इसमें आपको नेविगेशन सिस्टम देखने को मिलेगा| जो गाड़ी चलाते वक्त आपके मार्गदर्शन का काम करेगा| साथी इसमें आपको चार राइट मोड देखने को मिलता है|

इसमें आपको डुएल चैनल एब्स ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलने वाला है साथ में यूएसबी चार्जर ट्रेक्शन कंट्रोल और एडजेस्टेबल लीवर भी मिलेगा इसमें आगे की ओर डाउनफोर्स और एक मोनोसोफ़ सस्पेंशन मिलता है जबकि आगे की ओर 320 mm की डिस्क और पीछे की ओर 230 mm की रोटर देखने को मिलने वाला है|

NS 400 Price

बाइक की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत काफी ज्यादा काम रखी है| और दूसरी 400 सीसी बाइक के मुकाबले यह बाइक काफी ज्यादा सस्ता होने वाली है| बताया जा रहा है कि यह बाइक मात्र ₹2 Lakh से ही लॉन्च किया जाएगा|

Read More

NS 400 Launch Date

बात करें इस बाइक की लॉन्च डेट को लेकर तो बताया जा रहा है कि, यह 2024 में May महीने में लॉन्च किया जा सकता है| हालांकि कंपनी ने इस बात को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं दिया|

Share this Article
Leave a comment
Lava Yuva 5G होगा सस्ता 5G फोन! 50MP कैमरा के साथ सामने आया टीजर Poco Pad टैबलेट लॉन्च हुआ 2.5K डिस्प्ले के साथ, जानें सबकुछ! Redmi Note 14 Pro में होगा Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर! डिटेल लीक Vivo S19 Pro फोन 16GB RAM, Dimensity 9200 Plus के साथ आया नजर, जानें BoAt Wave Sigma 3 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, 7 दिन चलेगी बैटरी! Vivo S19, S19 Pro कैमरा सेटअप का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ! Honor Magic V Flip में हो सकता है बड़ा कवर डिस्प्ले, कैमरा आइलैंड! Hero MotoCorp जल्द लॉन्च करेगी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Realme GT 6T Launched in India, जानें प्राइस! Infinix Note 40 5G फोन 5000mAh बैटरी, 33W चार्जिंग के साथ लॉन्च!