TMC Recruitment 2024: Online Date, Required Document ऑनलाइन करने की डेट है नजदीक यहां से करें ऑनलाइन

shubhamRaj
shubhamRaj
3 Min Read
TMC Recruitment 2024

TMC Recruitment 2024 : मेडिकल और गैर मेडिकल स्टाफ के पदों पर भारती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन की प्रक्रिया नहीं की है तो वह तुरंत इन पदों के लिए जल्दी से इसके वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें इस भारतीय अभियान का लक्ष्य है डीएमसी मेडिकल ऑफिसर मेडिकल फिजिसिस्ट महिला नर्स सहायक तकनीशियन और स्टेनोग्राफर आदि जैसे मेडिकल और गैर मेडिकल स्टाफ के पदों को भर्ती करना है|

TMC Recruitment 2024 Total Post

संस्थान द्वारा ली जाने वाली इस एग्जाम के तहत इसमें कुल टोटल पोस्ट की बात करें तो तकरीबन इसमें 87 पदों को संस्थान योग और कुशल उम्मीदवार को निमंत्रित किया गया है| जिसे जल्द से जल्द भरा जाएगा|

TMC Recruitment 2024 Online Last Date

संस्थान द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि को तय कर दिया गया है| जिसमें केवल उम्मीदवार 7 में 2024 तक आवेदन कर सकता है| इसलिए जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है| तो समय सीमा के अंदर रहते हुए जल्द आवेदन कर ले|

TMC Recruitment 2024 रिक्ति विवरण

इस संस्थान द्वारा निकाले गए इस पूरे 87 पदों में अलग-अलग प्रकार के पद खाली है| जिनकी संख्या भी अलग-अलग देखने को मिलेगी जिसे हम नीचे इस प्रकार दिखा रहे हैं|

Read More

PositionNumber of Positions
मेडिकल अधिकारी08
चिकित्सा भौतिक विज्ञानी02
कार्यालय प्रभारी01
वैज्ञानिक सहायक01
वैज्ञानिक अधिकारी01
सहायक नर्सिंग अधीक्षक01
महिला नर्स58
रसोई पर्यवेक्षक01
तकनीशियन05
स्टेनोग्राफर06
लोवर डिविजन क्लर्क03
रिक्ति विवरण

TMC Recruitment 2024 आवेदन शुल्क

इस संस्थान द्वारा अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी वाले श्रेणी के उम्मीदवारों को इन पदों को आवेदन करने हेतु ₹300 का आवेदन शुल्क जमा करना होगा| उसके बाद ही आपका फॉर्म को एक्सेप्ट किया जाएगा| वही एससी/एसटी/महिला उम्मीदवार/पीडब्ल्यूडी/पूर्व सैनिक त्रेणी के उम्मीदवार होने पर आपसे वह आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा|

TMC Recruitment 2024 कैसे करें आवेदन? 

इस पद के लिए आवेदन करने हेतु नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ कर आप खुद आवेदन कर सकते हैं|

Steps in HindiSteps in English
1. सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट (https://tmc.gov.in.) पर जाएं।1. First, go to the official website (https://tmc.gov.in.).
2. “करियर” लिंक पर टैप करें।2. Tap on the “Careers” link.
3. अपनी पात्रता जांचें और अपनी उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड जैसे बुनियादी विवरण के साथ खुद को पंजीकृत करें।3. Check your eligibility and register yourself with basic details such as your user ID and password.
4. आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें।4. Fill out the application form and make the payment of the fee.
5. अंत में, आवेदन पत्र सबमिट कर दें।5. Finally, submit the application form.
कैसे करें आवेदन? 

TMC Recruitment 2024

Share this Article
Leave a comment
Lava Yuva 5G होगा सस्ता 5G फोन! 50MP कैमरा के साथ सामने आया टीजर Poco Pad टैबलेट लॉन्च हुआ 2.5K डिस्प्ले के साथ, जानें सबकुछ! Redmi Note 14 Pro में होगा Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर! डिटेल लीक Vivo S19 Pro फोन 16GB RAM, Dimensity 9200 Plus के साथ आया नजर, जानें BoAt Wave Sigma 3 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, 7 दिन चलेगी बैटरी! Vivo S19, S19 Pro कैमरा सेटअप का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ! Honor Magic V Flip में हो सकता है बड़ा कवर डिस्प्ले, कैमरा आइलैंड! Hero MotoCorp जल्द लॉन्च करेगी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Realme GT 6T Launched in India, जानें प्राइस! Infinix Note 40 5G फोन 5000mAh बैटरी, 33W चार्जिंग के साथ लॉन्च!