Meizu 21 Note : मोबाइल स्मार्टफोन कंपनी Meizu ने कुछ वक्त पहले स्मार्टफोन मार्केट से बाहर होने के बाद कही थी| लेकिन कुछ लिप्स सामने आ रहे हैं कि, यह अभी भी नए Phones पर काम कर रही है| Meizu ने फरवरी में Meizu 21 प्रो को लांच किया था| जो काफी ज्यादा पॉपुलर रह थे| और अब वही यह बात सामने आ रही है की, Meizu 21 नोट पर भी काम चल रहा है| जो कि जल्द ही लांच होने वाली है|
Meizu 21 Note Design
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर इस फोन के इमेज को पोस्ट कर दिया गया है जिसमें देखने को मिला है| जो एकदम आईफोन के जैसे स्टाइल की ट्रिपल कैमरा सेटअप दिखाई देने वाला है| साथ ही इसके बैक डिजाइन पर लहरदार पेटर्न्स और ग्रेडियंट मैट फिनिश से बनाई गई है| जो फोन को ब्लैक और पर वेरिएंट में तैयार किया जा रहा है|

Meizu 21 Note Display
बात करें इस मोबाइल के डिस्प्ले की तो इसमें आपको 6.8 इंच का एक LTPO OLED डिस्पले देखने को मिल सकता है| जो 120hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगा।

Meizu 21 Note Camera
बात करें इस मोबाइल में कैमरे की तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर देखने को मिलेगा| जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी होगी| इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा देखने को मिलने वाला है| यह मोबाइल अपने साथ ip53 की रेटिंग लेकर आने वाली है|

Meizu 21 Note Specification
बात करें इस मोबाइल के डिस्प्ले की तो इसमें आपको 6.8 इंच का एक LTPO OLED डिस्पले देखने को मिल सकता है| जो 120hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगा। इस मोबाइल में की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 का प्रोसेसर दिया जा सकता है| साथी आपको इसमें 5500 एम की बैटरी के साथ 66 वाट की फास्ट चार्जिंग सब देखने को मिलने वाला है|