Hundai Creta EV : Electric Car की सेक्टर में बनाएगी अपनी जगह, चलेगी फुल चार्ज में 500 किलोमीटर

shubhamRaj
shubhamRaj
3 Min Read
Hundai Creta EV

Hundai Creta EV : क्रेटा फेस लिफ्ट के बाद अब इस पॉपुलर एसयूवी की इलेक्ट्रिक मॉडल को मार्केट में लाया जा सकता है| हुंडई क्रेटा अब की एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान सपोर्ट हुई है कि इसके इंटीरियर्स की एक झलक देखने को मिली| इस हुंडई क्रेटा पेट्रोल वर्जन की सिर्फ 3 महीने में ही मात्र एक लाख यूनिट की बुकिंग हो गई थी| आया कुछ और जानते हैं डीटेल्स|

Hundai Creta EV Ex Showroom Price

बात करें इस कर की प्राइस की दो कुछ मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक यह पता चल रहा है कि, यह कार्य यह एसयूवी तकरीबन 20 से 22 लख रुपए के अंदर होने वाली है| अगर यह एसयूवी इस प्राइस रेंज पर आती है तो, मार्केट में काफी ज्यादा धमाल मचाने वाली है| जैसा इसके पहले वेरिएंट ने मचाई थी|

Read More

Hundai Creta EV Specification

हुंडई क्रेटा SUV के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको तीन वेरिएंट देखने को मिलने वाला है| साथ ही आपको इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी और भी कई सारे Features देखने को मिलने वाले हैं| जो नीचे आपको टेबल में दिया जा रहा है|

InformationDetails
PriceRs. 22.00 Lakh onwards
Body StyleSUV
Launch Date10 Sep 2024 (Tentative)
Expected Price RangeRs. 22.00 Lakh – Rs. 26.00 Lakh
Expected Launch DateLate 2024
Expected VariantsS, SX, SX (O)
Expected FeaturesClimate control, touchscreen infotainment system, digital instrument cluster, Level 2 ADAS, 360-degree camera, power front seats, six airbags, power tailgate
Expected Powertrain Options150bhp-producing motor, estimated range of 400-450km on a single charge
SafetyCrash test ratings not available
RivalsKia, Honda, MG ZS EV, Maruti eVX, Toyota Urban Sport, Mahindra EVs
Hundai Creta EV Specification

Hundai Creta EV Launch Date

फैंस की बेसब्री को देखते हुए लोगों का यह भी पूछना है कि यह कर कब स भी कब लांच होने वाली है| तो हुंडई कंपनी के मुताबिक यह बात सामने आ रही है कि, इस एसयूवी को 10 सितंबर 2024 तक आपको शोरूम में देखने को मिल जाएगी| जिसमें आपको कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे|

Hundai Creta EV  EV Safety Features

यह एसयूवी अपने साथ कई सारे सेफ्टी फीचर्स लेकर आने वाली है| जैसे कि स्टेबिलिटी कंट्रोल व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर | इसमें आपको देखने को मिलेंगे| इस गाड़ी में आपको प्रीमियम साउंड सिस्टम तथा एप्पल कर प्ले वायरलेस एंड्राइड ऑटो और वॉइस कमांड जैसे फीचर भी देखने को मिलेंगे

Share this Article
Leave a comment
Lava Yuva 5G होगा सस्ता 5G फोन! 50MP कैमरा के साथ सामने आया टीजर Poco Pad टैबलेट लॉन्च हुआ 2.5K डिस्प्ले के साथ, जानें सबकुछ! Redmi Note 14 Pro में होगा Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर! डिटेल लीक Vivo S19 Pro फोन 16GB RAM, Dimensity 9200 Plus के साथ आया नजर, जानें BoAt Wave Sigma 3 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, 7 दिन चलेगी बैटरी! Vivo S19, S19 Pro कैमरा सेटअप का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ! Honor Magic V Flip में हो सकता है बड़ा कवर डिस्प्ले, कैमरा आइलैंड! Hero MotoCorp जल्द लॉन्च करेगी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Realme GT 6T Launched in India, जानें प्राइस! Infinix Note 40 5G फोन 5000mAh बैटरी, 33W चार्जिंग के साथ लॉन्च!